🔴 अबीर-गुलाल लगाकर गले मिले, लिया आशीर्वाद
🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर । रंगोत्सव पर्व होली के पावन वेला पर मंगलवार को नगर के विभिन्न वार्डो से पहुंचे नगरवासियों के साथ नगरपालिका परिषद पडरौना के अध्यक्ष विनय जायसवाल अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामना दी। उन्होंने कहा कि होली महापर्व आपसी सौंदर्य और भाईचारा को कायम रखने का संदेश देता है।
बतादे कि गोरखपुर मण्डल के सभी जनपदों में होली महापर्व मंगलवार को मनाया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आयोजित भगवान नृसिंह यात्रा में शामिल होकर पूरे नगर में पैदल यात्रा के पश्चा पालिकाध्यक्ष विनय जायसवाल अपने आवास पहुंचे जहां नगर के विभिन्न वार्डो से लोग पहले से मौजूद थे। चेयरमैन ने सभी को अबीर- गुलाल लगाया, फिर गले मिलकर होली की बधाई दी। वही बड़े-बुजूर्ग को पैर छू कर आशीर्वाद लिया और सभी को मिष्ठान खिलाया। नपाध्यक्ष श्री जायसवाल ने कहा कि सभी को एक रंग में रंगने वाले रंगोत्सव होली का उद्देश्य समाज मे भेदभाव को मिटाना और समानता को लाना है। उन्होंने कहा कि आपसी मतभेद भुलाकर एकजुट होकर आगे बढ़ने का पर्व ही होली है।
No comments:
Post a Comment