सीएम योगी ने रखा कृषि विश्वविद्यालय का आधारशिला, लोकसभा चुनाव का फुका बिगुल - Yugandhar Times

Breaking

Monday, March 11, 2024

सीएम योगी ने रखा कृषि विश्वविद्यालय का आधारशिला, लोकसभा चुनाव का फुका बिगुल

 

🔵पीएम मोदी के दूरदर्शी सोच का ही परिणाम है की भारत  विकसित भारत के निर्माण की ओर  निरंतर है अग्रसर-योगी

🔴 जनपद को मिला 2132 करोड की 488 विकास परियोजनाओं का उपहार 

🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर । सूबे के वजीरेआला योगी आदित्यनाथ ने 146  एकड़ में बनने वाले महात्मा बुद्ध कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का शिलान्यास करते हुए कहा कि डबल इंजन सरकार का उद्देश्य राज्य के किसानों को एक ही सुलभ स्थान पर व्यापक कृषि जानकारी और संसाधन उपलब्ध कराना है। 

सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ रविवार को कुशीनगर में 435 करोड की लागत से निर्मित होने वाले कृषि विश्वविद्यालय का शिलान्यास एंव 2132 करोड की 488 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया, जिसका साक्षी कुशीनगर सहित तमाम जनपद के किसान बने। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार कृषि को रोजगार के अच्छे स्रोत के रूप में बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके जरिए पलायन कर रहे है किसानो को दोबारा खेती से जोड़ रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी सोच का ही परिणाम है की भारत एक विकसित भारत के निर्माण की ओर निरंतर अग्रसर है। इस विकसित भारत में किसानों को विकसित करने के लिए इस विश्वविद्यालय का निर्माण किया जा रहा है , ताकि अन्नदाता किसान भी इस विकसित भारत के निर्माण में अपना योगदान दे सके। योगी ने कहा कि तथागत बुद्ध के नाम पर निर्माण होने वाला यह विश्वविद्यालय बुद्ध के प्रति श्रद्धांजलि भी है। यह हमारा उनके प्रति नमन भी है। 

🔴किसी ने सोचा नही था कुशीनगर मे स्थापित होगा एयरपोर्ट 

वजीरेआला ने कहा कि किसी ने सोचा नहीं था कि कुशीनगर में कोई एयरपोर्ट स्थापित होगा किंतु मोदी की गारंटी से यह एतिहासिक कार्य हुआ। आज कुशीनगर में एयरपोर्ट भी है मेडिकल कॉलेज भी बन रहा है अब इसके साथ इस कृषि विश्वविद्यालय का भी निर्माण शुरू हो जाएगा। 

🔴 बीस हजार किसान हुए सोलर पंप से लाभान्वित 

सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश भर के बीस हजार  किसानों  को प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत सोलर पंप प्राप्त हो हुआ है। इस योजना के अंतर्गत एक लाख लोग लाभान्वित होंगे । जो सिंचाई के साथ उनके अतिरिक्त आमदनी का भी माध्यम बनेगा।  उन्होंने कहा कि एक अच्छी सरकार ही समृद्धि लाती है व संस्कृति का संवर्धन करती है। 

🔴 बिना भेदभाव मिल रहा है शासन की योजनाओं का लाभ 

मुख्यमंत्री ने कहा कि कुशीनगर में शासन की सभी योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के सभी को प्राप्त हो रहा है।  250 करोड़ की लागत से  इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण हो चुका है। उन्होंने कहा कि कुशीनगर में 9 लाख 23 हजार लोगों को प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के तहत प्रतिवर्ष स्वास्थ्य बीमा कवर प्राप्त हुआ है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 6 लाख 29 हजार किसानों को लाभ प्राप्त हो रहा है।  जनपद में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत जहां लोगों आवास का लाभ  मिला है। वही मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत लगभग 7 हजार मुसहर वन टांगिया आदिवासियों को आवास का लाभ दिया जा चुका है। जनपद में वृद्धावस्था पेंशन योजना, निराश्रित पेंशन योजना  दिव्यांग पेंशन योजना के तहत 570 करोड रुपए वितरित किए गए हैं। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत जनपद में 13700 बेटियों का जन्म से लेकर उच्च शिक्षा तक का सारा इंतजाम शासन द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा  कि  कुशीनगर में हाईवे भी है स्कूल भी है फोरलेन कनेक्टिविटी भी है और अब यह कृषि विश्वविद्यालय भी बन रहा है। उन्होंने कहा कहा कि पहले कोई नहीं सोचता था कि गरीबों को फ्री में राशन प्राप्त होगा किंतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार यह कार्य अनवरत 4 वर्षों से कर रही है  और अगले पांच वर्षों तक वितरित किया जाता रहेगा। 

🔴 पहले इंसेफेलाइटिस से होती थी मौत 

योगी ने कहा कि अच्छी सरकार जनता के प्रति संवेदनशील होती है। है। पहले इस क्षेत्र में  इंसेफेलाइटिस से मौते होती थी। गरीबों को कोई सुनने वाला नहीं था किंतु आज डबल इंजन सरकार के नेतृत्व में इंसीफ्लाइटिस का उन्मूलन हो चुका है। पहले गरीब खुले आसमान के नीचे सोता था किंतु अब सबके सिर पर छत हो गया है किसी को भी खुले में सोना नहीं पड़ता है।

🔴उल्लास के साथ मनाया जा रहा है पर्व-त्यौहार 

प्रदेश में सुरक्षा के वातावरण के कारण पर्व शांति एवं उल्लास के साथ मनाया जा रहा हैं। प्रदेश में आस्था का सम्मान है तो सुरक्षा का वातावरण भी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुशीनगर में आर्थिक वृद्धि के लिए तकनीक से जोड़ना आवश्यक था यह विश्वविद्यालय इस कार्य में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here