डीएम ने किया नशा मुक्ति उपचार केन्द्र का शुभारंभ - Yugandhar Times

Breaking

Friday, February 9, 2024

डीएम ने किया नशा मुक्ति उपचार केन्द्र का शुभारंभ

🔴 जिला संयुक्त चिकित्सालय में नशा मुक्ति उपचार केंद्र का संचालन शुरू, उपचार के साथ पुर्नवास की सुविधा 

🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर । जिलाधिकारी उमेश मिश्रा व भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय ने संयुक्त रूप से गुरुवार को जिला मुख्यालय रवीन्द्रनगर स्थित जिला  चिकित्सालय व  स्वशासी मेडिकल कॉलेज में नशा मुक्ति उपचार केन्द्र का शुभारम्भ किया। इस दौरान भारत सरकार के समाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय  द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्ति उपचार केंद्रों का वर्चुअल उद्घाटन का सीधा प्रसारण किया गया। 

समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ0 वीरेन्द्र कुमार ने पूरे देश में 41 नशा मुक्ति उपचार केन्द्रो वर्चुअल मोड द्वारा बटन दबाकर शुभारम्भ करने के पश्चात कहा कि देश के युवाओं की सकारात्मक ऊर्जा उनके परिवार, समाज व देशहित में उपयोग होनी चाहिए। नशे की लत से प्रभावित व्यक्ति का न सिर्फ पुरा परिवार संकट की दौर से गुजरता है बल्कि उस नशेड़ी व्यक्ति की वजह से समाज भी प्रभावित होता है। इस नशा मुक्ति उपचार केंद्र के माध्यम से नशे से ग्रसित व्यक्ति के उपचार व पुनर्वास का कार्य किया जाएगा। नशा मुक्ति अभियान में विभिन्न सरकारी, गैर सरकारी संगठनों व संस्थाओं का सहयोग लिया जा रहा है, जिसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं। उन्होंने देश के युवाओं से आवाहन किया कि वह अगर किसी भी नशे के आदी हो गए हैं तो वह आगे आकर नशा मुक्ति उपचार केंद्रो का सहयोग लेकर अपने को मुख्य धारा में जोड़े व अपनी ऊर्जा व समय परिवार, समाज व देशहित में उपयोग करें।

वर्चुअल प्रसारण के बाद जिलाधिकारी ने कहा कि नशा समाज के सामने गंभीर चुनौती के रूप में व्याप्त हैं, जिसका निराकरण नितांत आवश्यक हैं। समाज के प्रत्येक आयु वर्ग के लोग खासकर युवा वर्ग पर इसका सीधा नकरात्मक प्रभाव उनके सामाजिक जीवन पर पड़ता है। नशे से मुक्त होकर युवा अपनी सकरात्मक उर्जा का उपयोग कर देश को समाजिक एवं आर्थिक सुदृढता प्रदान कर सकते है और देश के प्रगति में अपना सकारात्मक योगदान दे सकते है। डीएम ने कहा नशा मुक्त भारत व खुशहाल भारत तभी बनेगा जब हम सब मिलकर इस गम्भीर समस्या का निराकरण करें। इस समस्या को चुनौती के रूप में लेकर प्रदेश के सभी वर्ग के लोग नशा से युक्त लोगों को नशा मुक्त बनाये।

🔴केन्द्र पर उपलब्ध रहेगी पुर्नवास की सुविधा

बतादे कि जिला संयुक्त चिकित्सालय में नशा मुक्ति केन्द्र पर तंबाकू के सेवन, गांजा, शराब, चरस आदि के मरीजो के भर्ती  के साथ साथ  नशे से पीड़ितों लोगो का उचित उपचार व उनके पुर्नवास की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। कहना ना होगा कि पूर्वांचल के क्षेत्रों से प्रायः तंबाकू के सेवन से अत्यधिक मौत के मामले सामने आ रही है।

इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेश पटारिया, अपर चिकिसा अधीक्षक एस0एन0 त्रिपाठी, प्रधानाचार्य डॉ0 आर0के0 शाही, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 एच0एस0 राय एवं नोडल अधिकारी डॉ0 उपेन्द्र चौधरी, डॉ0 गौरव यादव, काउंसलर डॉ0 अमृता तिवारी, मनोरोग समाजिक कार्यकर्ता योगिता कुशवाहा, बृजकिशोर आदि चिकित्सक एवं नर्स उपस्थित रहें।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here