रवीन्द्रनगर में किया गया लालपैथ का शुभारंभ - Yugandhar Times

Breaking

Wednesday, February 7, 2024

रवीन्द्रनगर में किया गया लालपैथ का शुभारंभ


🔴जांच शिवर मे कोलेस्ट्राल, यूरिक एसिड, थायराइड, किडनी व लीवर का लोगो ने करायी जांच

🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर । जिला मुख्यालय रवीन्द्रनगर पर देश की नामचीन पैथॉलॉजी डॉ. लाल पैथलैब कलेक्शन सेंटर की नई ब्रांच का शुभारंभ व नि:शुल्क जांच शिवर का उद्घाटन जिला जज व मुख्य चिकित्साधिकारी ने संयुक्त रूप से किया। लाल पैथ लैब के ब्रांच खुलने से स्थानीय लोगो में खुशी का माहौल देखा गया। वह इस लिए कि अब उन्हें सही जांच रिपोर्ट के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।

बतौर मुख्य अतिथि जिला जज अशोक कुमार सिंह व विशिष्ट अतिथि मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर सुरेश पटारिया ने बुधवार को विद्वान आचार्य के वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच डाॅ. लाल पैथलैब व नि:शुल्क जांच शिविर फीता काटकर का शुभारंभ किया । जांच शिवर मे उपस्थित लोगो ने कोलेस्ट्राल, यूरिक एसिड, थायराइड, किडनी, लीवर आदि की जांच कराया। लैब के संचालक वेदप्रकाश तिवारी ने बताया कि डाॅ. लाल पैथलैब का यह उनका तीसरा सेंटर है। पडरौना मे दो सेंटर पहले से संचालित होता है। आम लोगो के सुविधाओं को ध्यान मे रखकर यह सेंटर यहा संचालित किया गया है ताकि लोगो को सही जांच व सही रिपोर्ट के लिए दूर न जाना पडे। 

इस मौके पर नगर पालिका परिषद पडरौना के अध्यक्ष विनय जायसवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व चेयरमैन खड्डा डाक्टर नीलेश मिश्र, एसओ रविंद्र नगर संजय कुमार,जिला एवं सत्र न्यायालय में बार एसोसिएशन अध्यक्ष महंत गोपाल दास, महामंत्री अभयानंद दीक्षित, राकेश मिश्र,अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा.के जिलाध्यक्ष महेंद्र पांडेय,प्रवीण कुमार दूबे, जन्मेज्य तिवारी, दुर्गेश दीक्षित,नरेंद्र मिश्र, शशिभूषण दीक्षित, संजीत सिंह, अमरनाथ तिवारी, सौरभ मिश्र,अशोक शुक्ल, श्यामा यादव, नागेंद्र पति तिवारी, पंकज सिंह,लक्ष्मण सिंह, अखिलेश तिवारी, घनश्याम सिंह,गौरव, वरुण, राकेश तिवारी, गिरिजेश उपाध्याय, अश्वनी पाठक,  तथा डा.लाल पैथ लैब्स के वरिष्ठ अधिकारी विश्वनाथ मिश्र, रमेश मौर्य व एरिया मैनेजर विक्रांत मिश्र,नीरज सिंह तथा डा.लाल पैथ लैब्स के संचालक वेदप्रकाश तिवारी ने अभी अतिथियों का आभार जताया।बल्ड कलेक्शन की टीम में डा.अवनीश यादव, टेक्नीशियन परमानंद गौड़,पुष्कर यादव, संतोष प्रजापति, कनिष्का पाठक, आदि लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here