कोहरे ने ली चार लोगो की जान - Yugandhar Times

Breaking

Tuesday, February 6, 2024

कोहरे ने ली चार लोगो की जान

🔴आटो में ट्रक एवं कार ने पीछे से मारी टक्कर चार की मौत, चार गंभीर 

🔵 युगान्धर टाइम्स न्यूज 

हाटा(कुशीनगर) । जनपद के  हाटा कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 28 जोल्हिनिया क्रॉसिंग पर रविवार देर रात्रि तकरीबन 12 बजे एक ऑटो में ट्रक तथा आर्टिका कार ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे ऑटो में सवार आठ व्यक्तियों में से चार की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। सभी लोग गोरखपुर राज आई हॉस्पिटल से आंख दिखाकर घर वापस लौट रहे थे।

🔴 सभी लोग गये थे आंख दिखाने 

बतादे कि तीन दिन पहले पुली ग्राम सभा में आंख परीक्षण का कैंप लगा था। यहां काफी संख्या में मरीजों की जांच एवं उपचार किया गया था। बताया जाता है कि कैम्प में जिन लोगों की आंखों में ज्यादा दिक्कत था उन्हें गोरखपुर राज हाई हॉस्पिटल बुलाया गया था। रविवार को पिडरा पैकौली संखापर गांव से लोग गोरखपुर राज आई हॉस्पिटल पर आंख दिखाने गए थे। रात हो जाने के कारण जब घर लौट के लिए कोई साधन नहीं मिला तो वह लोग गांव के ही एक आटो बुक कर वापस लौट रहे थे। रात में घने कोहरे के कारण  हाटा कोतवाली क्षेत्र के जोल्हनिया चौराहे से अपने गांव जाने वाली सडक पर आटो चालक जैसे ही आटो मुड़ा,पीछे से आ रहे ट्रक ने ठोकर मार दिया और आटो हाइवे के बीच में चला गया तभी पीछे से आ रही अर्टिगा कार ने भी ऑटो में टक्कर मार दी। जिससे ऑटो पर बैठे सवार  लोग सडक पर गिर गए। तेज आवाज सुनकर एवरेस्ट ढाबा का संचालक वीरू घटनास्थल पर पहुंचा और  सभी लोगों को आटो से बाहर निकालते हुए डायल 108 नंबर एंबुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची तीन एम्बुलेंस मे सभी घायलों के लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुकरौली पहुचाया गया जहां डॉक्टरों ने सबकी गंभीर हालत देखते हुए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया। मृतकों की पहचान पिडरा निवासी श्रीराम पुत्र दीप प्रसाद (70),पैकौली निवासी विंद्रवती पत्नी विनोद यादव (65), पिडरा निवासी गुलाबी पत्नी राजेन्द्र शर्मा (65),शंखापार निवासी उषा देवी पत्नी सरवन (55)के रूप में हुई है। घायलों में सुशीला पत्नी गुलाब (50), मुनेश्वर पुत्र भोला (75), सुमित्रा पत्नी बुनेल (55), बासकली पत्नी स्वामीनाथन (70) शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here