योगी सरकार ने बजट में खोला अयोध्या के लिए खजाना - Yugandhar Times

Breaking

Tuesday, February 6, 2024

योगी सरकार ने बजट में खोला अयोध्या के लिए खजाना

🔴 राम नगरी में होंगे खूब विकास 

🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

लखनऊ । देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने वित्तीय वर्ष 2024-25 का वार्षिक बजट पेश कर दिया है. इस बजट में योगी सरकार ने अयोध्या में रामलला के विराजमान होने के बाद शहर के विकास के लिए अपना खजाना खोल दिया है.

अयोध्या में 'महर्षि वाल्मीकि अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा अयोध्या धाम' के विस्तार के लिए योगी सरकार ने 150 करोड़ रुपये का बजट रखा है. हवाई पट्टियों के निर्माण, विस्तार और सुदृढ़ीकरण के लिए जमीन की जो जरूरत होगी उसके लिए बजट में 1100 करोड़ की व्यवस्था की गई है। वहीं योगी सरकार ने इस बजट में अयोध्या में सरकारी आर्युवेदिक कॉलेज बनाने का भी फैसला लिया है. इसके अलावा राजकीय आयुष महाविद्यालयों और अस्पतालों में औषधियों की समुचित व्यवस्था भी की जाएगी। 

अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण कार्य और पर्यटकों-श्रद्धालुओं की संख्या में संभावित बढ़ोतरो की देखते हुए मंदिर की तरफ जाने वाले 3 सड़कों का चौड़ीकरण/सौन्दर्याकरण का कार्य किया जाएगा. इसके अलावा 6 स्थानों पर पार्किग और जन सुविधाओं का भी विकास कार्य किया जाएगा। अयोध्या में अन्तर्राष्ट्रीय रामायण और वैदिक शोध संस्थान के निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपये का प्रस्ताव इस बजट में रखा गया है. उत्तर प्रदेश में साल 2023 में जनवरी से अक्टूबर तक 37 करोड़ 90 लाख से अधिक पर्यटक आए, जिनमें भारतीय पर्यटकों की संख्या लगभग 37 करोड़ 77 लाख और विदेशी पर्यटकों की संख्या लगभग 13 लाख 43 हजार है। 
🔴योगी ने प्रभु श्रीराम को समर्पित किया बजट

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिये विधानसभा में पेश बजट को प्रभु श्रीराम को समर्पित करते हुए कहा कि प्रदेश के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा बजट राज्य के समग्र और संतुलित विकास का एक आर्थिक दस्तावेज है. वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना द्वारा आज विधानसभा में बजट पेश करने के बाद मुख्यमंत्री ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उनकी सरकार का यह आठवां बजट है और हर साल बजट किसी न किसी थीम पर आधारित होता है. इस बार यह बजट प्रभु श्रीराम को समर्पित है। उन्होंने कहा, ‘‘ आज का बजट प्रभु श्रीराम को समर्पित करते हुए लोकमंगल की भावनाओं के नाम किया गया है. बजट की शुरुआत में, उसके मध्य में और अंत में प्रभु श्री राम हैं तथा बजट के संकल्प के एक-एक शब्द में श्री राम हैं क्योंकि श्रीराम लोकमंगल के पर्याय हैं और यह बजट भी लोकमंगल को समर्पित करते हुए प्रदेश के समग्र और संतुलित विकास का एक आर्थिक दस्तावेज है.''

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here