बदतमीज बीडीओ ने डीएम से किया गाली-गलौज और मारपीट, मुकदमा दर्ज - Yugandhar Times

Breaking

Sunday, February 11, 2024

बदतमीज बीडीओ ने डीएम से किया गाली-गलौज और मारपीट, मुकदमा दर्ज

🔵 विकास कार्य के मीटिंग में डीएम से भिड गया वीडीओ 

🔴 डीएम ने फेका पेपरवेट तो वीडीओ ने चलाया जूता

🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

आगरा। सूबे के आगरा के बरौली अहीर  विकास खण्ड के बीडीओ अनिरुद्ध सिंह चौहान अपनी औकात भूलकर जिलाधिकारी के साथ हद दर्जे की बदतमीजी कर डाली। यही नहीं बदतमीज बीडीओ, जिले के सर्वोच्च अधिकारी डीएम के साथ मारपीट करने पर भी उतारू हो गया। ये वाक्या तब हुआ जब जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी अपने कैंप कार्यालय पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कर रहे थे। डीएम के साथ  बीडीओ के इस बर्ताव को देख बैठक में शामिल अन्य अधिकारी हैरत में पड़ गए। आरोपी बीडीओ के खिलाफ थाना रकाबगंज में केस दर्ज किया गया है। कहना न होगा कि जिलाधिकारी के साथ ऐसा बर्ताव आगरा के इतिहास में पहली बार हुआ है।

काबिलेजिक्र है कि  शुक्रवार सुबह 10 बजे जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी अपने कैंप कार्यालय में विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक कर रहे थे। बैठक में सीडीओ प्रतिभा सिंह समेत सभी ब्लॉक के  डेवलेपमेंट ऑफिसर शामिल थे।बैठक में डीएम भानु चंद्र गोस्वामी सभी वीडीओ  से  बारी बारी से क्षेत्र के विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट ले रहे थे। इस कडी मे बरौली अहीर ब्लॉक के बीडीओ अनिरुद्ध सिंह चौहान से डीएम ने कार्य के प्रगति के बारे मे पूछताछ शुरू की। डीएम ने विकास में धीमी गति को लेकर वीडीओ को समयाविधि पर कार्य पूरा करने के लिए कहा तो बीडीओ अनिरुद्ध चौहान भड़क उठा।

🔴सीट से खड़ा होकर मारपीट पर हो गया उतारू

बीडीओ अनिरुद्ध चौहान अपना आपा खो दिया और उत्तेजित होकर वह डीएम पर बरस पड़ा। इसके बाद वह अपनी सीट से खड़ा हो गया और हाथापाई करने के लिए आगे बढऩे लगा। बैठक में शामिल अन्य अधिकारियों ने उसे बमुश्किल रोका। बीडीओ अनिरुद्ध चौहान गाली गलौज करते हुए बाहर निकल गया। बीडीओ की इस हरकत पर बैठक में शामिल सभी लोगों ने अपने दांतों तले उंगलियां दबा ली। बैठक में मौजूद अन्य अधिकारी अचरज में पड़ गए कि जिलाधिकारी के साथ इस तरह का बर्ताव करने के लिए बीडीओ में इतनी हिम्मत कहां से आ गया। अपने साथ हुए इस बर्ताव के बाद भी जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने संयम बरतते हुए प्रशासनिक कार्रवाई की।

🔴बीडीओ पर दर्ज हुआ केस

बीडीओ अनिरुद्ध सिंह चौहान के इस आचरण पर उसके खिलाफ थाना रकाबगंज में केस दर्ज कराया गया है। सहायक विकास अधिकारी पंचायत पंकज कुमार की तहरीर पर आरोपी बदतमीज बीडीओ अनिरुद्ध चौहान पर धारा 323, 504, 506 और 332 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने इस पर किसी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया व्यक्त करने से मना कर दिया, लेकिन उनके साथ हुए इस बर्ताव का उन्हें बहुत अफसोस हुआ है। वे जनता की समस्याओं को जल्द ही निस्तारित करने और सरकार की योजना को तय समय पर पूरा करने के लिए ही समीक्षा बैठक कर रहे थे।

🔴दो साल पूर्व भी हो चुका है विवाद

बीडीओ बरौली अनिरुद्ध सिंह चौहान (एत्मादपुर में तैनाती के दौरान) और जिला ग्राम्य अभिकरण परियोजना निदेशक भीमजी उपाध्याय से विवाद हुआ था। इसकी शिकायतें शासन में हुई थीं, हालांकि 19 मई, 2022 को दोनों के मध्य समझौता हो गया। तत्कालीन बीडीओ एत्मादपुर ने इसकी जानकारी ग्राम्य विकास आयुक्त को दी थी।

🔴बीडीओ के विरुद्ध शासन को भेजी रिपोर्ट

डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने बीडीओ बरौली अहीर अनिरुद्ध सिंह चौहान के विरुद्ध शासन को रिपोर्ट भेज दी है। अब शासन स्तर से ही बीडीओ पर कोई कार्रवाई की जाएगी।

🔴आगरा से लखनऊ तक चर्चा

बीडीओ बरौली अहीर अनिरुद्ध सिंह चौहान द्वारा डीएम से अभद्रता और गाली-गलौज की घटना आगरा से लेकर लखनऊ तक में चर्चा का विषय बन गई। इंटरनेट मीडिया पर भी इस पर चर्चा शुरू हो गई। लोगों का तर्क था कि उफ ये अफसर, जब डीएम के साथ ऐसा बर्ताव कर सकते हैं तो जनता की बात कैसे सुनेंगे। समस्या का निस्तारण किस तरीके से करेंगे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here