🔵अवैध शराब के साथ गिरफ्तार दुकानदार को कोतवाली पुलिस ने निजी मुचलका पर छोडा 🔴सिधुआ बाजार पंजीकृत भट्ठी का बताया जा रहा है शराब
🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर । जनपद के पडरौना कोतवाली क्षेत्र के सिधुआ बाजार में लिट्टी -मीट व अंडा बेचने वाले दुकान पर खुलेआम अवैध रूप शराब बेची जा रही है। मजे की बात यह है कि यहां से पुलिस चौकी की दूरी महज सौ मीटर है। बताया जाता है कि पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर स्थित पंजीकृत शराब भट्ठी की शराब अवैध तरीके से यहा बेचा जा रहा। ऐसी चर्चा है कि यह अवैध कारोबार चौकी पुलिस और आबकारी विभाग के शह पर हो रहा है। यही वजह है कि न तो स्थानीय पुलिस इन शराब माफियाओ के खिलाफ कोई कार्रवाई करती है और न ही आबकारी विभाग।
काबिलेगौर है कि जिले मे अवैध शराब की बिक्री व ओबर रेटिंग खुलेआम हो रही है। आबकारी विभाग और स्थानीय पुलिस इन कारोबारियों का संरक्षक बने हुए है। नतीजतन सिधुआ बाजार स्थित चौकी से महज सौ मीटर की दूरी पर महेंद्र वर्मा की लिट्टी, मीट व अड्डे की दुकान पर अवैध तरीके से देशी व अंग्रेजी शराब बेची जा रही है। सूत्रों की माने तो यह अवैध शराब सिधुआ बाजार स्थित लाइसेंसधारी शराब भट्ठी द्वारा दुकानदार को उपलब्ध कराया जाता है। ऐसा नही है कि लिट्टी - मीट व अड्डा बेचने वाले महेन्द्र वर्मा द्वारा खुलेआम अवैध शराब बेचने की जानकारी सिधुआ पुलिस चौकी और आबकारी विभाग को नही है। सब कुछ जानते हुए विभाग व स्थानीय पुलिस धृतराष्ट्र बनी बैठी है। स्थानीय लोगों का दावा है आबकारी विभाग व पुलिस के मिलीभगत से ही शराब का अवैध कारोबार सिधुआ बाजार में फलफूल रहा है। गुरुवार की शाम सूचना पाकर सिधुआ बाजार स्थित लिट्टी - मीट व अड्डा बेचने वाले महेंद्र वर्मा की दुकान पर जब मीडिया के लोग पहुंचे तो यहां का नजारा देख पांव तले जमीन खिसक गयी। नजारा यह था कि महेंद्र वर्मा का पुत्र राज वर्मा दुकान पर मौजूद था और साठ रुपये लेकर लोगो को बंटी-बबली शराब दे रहा था। मीडिया ने जब राज से पूछा कि यह शराब कहा से लेकर आते हो इस राज ने बताया कि बगल मे स्थित भट्ठी से वह शराब बेचने के लिए लाता है उसने कहा कि सेठ जी से बात कर लिजिए। इधर मीडिया के साथियों ने इसकी जानकारी सिधुआ पुलिस चौकी व आबकारी विभाग को दिया। इस दौरान राज ने भुवनेश्वर जायसवाल नामक किसी व्यक्ति के पास फोन मिलाकर मीडिया के लोगो से बात कराया । राज वर्मा के फोन से बात कर रहा व्यक्ति ने पत्रकार से कहा कि आप लोग वहा से हट जाये और हमसे आकर मिल लिजिएगा। तभी राज के फोन पर बात कर रहे पत्रकार ने पूछा कि आप कौन बोल रहे है अपना परिचय दीजिए तो फोन पर बात करने वाला व्यक्ति ने कहा कि मेरा परिचय जानकर क्या करेंगे आपको जो करना है कर लिजिए।
🔴मौके पर पहुची चौकी व आबकारी पुलिस की टीममीडिया की सूचना पर सिधुआ पुलिस चौकी व आबकारी विभाग की पुलिस मौके पर पहुची जहां तलाशी के दरम्यान पुलिस ने शराब का एक गत्ता बरामद किया जिसमे बीस अदद बंटी-बबली शराब पाया गया।
🔴 मुकदमा दर्ज कर मुचलका पर छोड दिया
दुकान में अवैध शराब बरामद होने के बाद आबकारी पुलिस राज वर्मा पुत्र महेंद्र वर्मा को सिधुआ चौकी लेकर गयी फिर वहा से कोतवाली लेकर पहुंची जहां आबकारी पुलिस ने कागजी औपचारिकता पुरी कर राज वर्मा के खिलाफ पडरौना कोतवाली मे 60 एक्सरसाइज एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कराया। बताया जाता है कि मुकदमा दर्ज करने के बाद कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब बेचने वाले राज वर्मा को निजी मुचलका पर छोड दिया। मजे की बात यह है कि राज वर्मा शराब कहा से लाकर बेचता है और बरामद शराब पर किस दुकान का बारकोड है इसकी न तो किसी ने पूछताछ की और न ही कागजी कार्रवाई में कही लिखा-पढी किया गया जिसकी खूब चर्चा है।
No comments:
Post a Comment