🔵मान्यता आठवी तक, कक्षाएं संचालित हो रही हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की
🔴सेंट जेवियर्स स्कूल छात्रों का शोषण और भविष्य के साथ कर रहा है खिलवाड़
🔵डीआईओएस के जांच मे शिकायतो की हुई पुष्टि, पाया गया दोषी
🔴डीआईओएस ने विद्यालय के खिलाफ कार्रवाई के लिए बीएसए को किया निर्देशित
🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर । जिले के कसया स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल मे अवैध तरीके से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के छात्रों का नामांकन कर न सिर्फ अभिभावकों का आर्थिक शोषण किया जा रहा बल्कि अनटेंड शिक्षकों द्वारा शिक्षा दिलाकर देश के भविष्यों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। इसका खुलासा जिला विद्यालय निरीक्षण द्वारा करायी गयी जांच में सार्वजनिक हुआ है। मजे कि बात यह है कि जांच मे दोषी पाये जाने के बाद विद्यालय के खिलाफ खुद कार्रवाई करने के बजाय डीआईओएस ने बीएसए को कार्यवाही करने का पत्र जारी कर अपने दायित्वो का इतिश्री कर लिया है। नतीजतन विद्यालय द्वारा बेखौफ अवैध तरीके से सीबीएसई बोर्ड से संचालित कक्षाओं का संचालित किया जा रहा है और जिम्मेदार कुंभकर्णी निद्रा में है।
काबिलेजिक्र है कि सूबे की योगी सरकार शिक्षा के प्रति काफी गंभीर है। कहना न होगा कि पिछले 6 वर्षों में योगी सरकार शिक्षा के हर क्षेत्र में बुनियादी स्तर पर बदलाव लाने का सार्थक प्रयास किया है। सरकार ने न केवल प्राथमिक शिक्षा के सुधार मे कई कदम उठाए है, अपितु शिक्षा व्यवस्था की कार्य शैली में भी बड़े बदलाव देखने को मिल रहा है। इसके बावजूद कुशीनगर जनपद में शिक्षा विभाग के जिम्मेदार सरकार के मंसूबों पर पानी फेरने मे जुटे है। नतीजतन कक्षा आठवी तक मान्यता वाले विद्यालय विभाग से साठगांठ कर नियम विरुद्ध तरीके से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की कक्षाओं में नामांकन के नाम पर अभिभावकों से मनमानी रकम वसूलकर कक्षाएं चला रहे है।
🔴जांच में दोषी पाया गया सेंट जेवियर्स स्कूल
गौरतलब है कि जनपद के कसया स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल की मान्यता कक्षा आठवी तक जिला बेसिक कार्यालय से ली गयी है। किंतु यह विद्यालय द्वारा नियम विरुद्ध व अवैध तरीके से सीबीएसई बोर्ड पाठ्यक्रम के नौवीं व ग्यारहवीं कक्षाओं में नामांकन के नाम पर छात्रों से न सिर्फ मनमानी फीस वसूल किया जा रहा है बल्कि अप्रशिक्षित शिक्षको द्वारा उन्हें पढाया जा रहा है। कक्षा नौवीं व ग्यारहवीं के छात्रों के नामांकन के लिए विद्यालय प्रशासन की ओर से बकायदे सोशल मीडिया से लगायत अन्य माध्यमों से प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है।
🔴 सीएम पोर्टल पर की गयी थी शिकायतपडरौना विकास खण्ड क्षेत्र मठिया नरहीपुर निवासी व समाजसेवी ओमप्रकाश गुप्ता ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर कसया स्थित सेंट जेवियर्स हाईस्कूल द्वारा बिना मान्यता के अवैध तरीके से सीबीएसई बोर्ड अन्तर्गत हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के छात्रों का नामांकन कर कक्षाएं चलाने की शिकायत की थी। इसकी जांच जिला विद्यालय निरीक्षक ने की। डीआईओएस ने दिनांक - 24-01-2024 जिलाधिकारी को भेजे गये रिपोर्ट मे कहा है कि सेंट जेवियर्स हाईस्कूल कसया कुशीनगर के प्रबन्धक ने नोटरी शपथ पत्र द्वारा अगवत कराया है कि सेंट जेवियर्स जूनियर हाईस्कूल कसया कुशीनगर में स्थित है जो कक्षा एलकेजी से कक्षा-8 तक बेसिक शिक्षा विभाग से मान्यता प्राप्त है और प्राप्त मान्यता के अनुसार ही कक्षा का संचालन किया जाता है।मान्यता से इतर कक्षाएं संचालित/नांमाकन पाया जाय तो, विद्यालय के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाय। सीएम पोर्टल पर अपलोड किये गये इस जांच आख्या पर फीडबैक के दौरान शिकायतकर्ता ने आपत्ति व असंतुष्टि जाहिर की तो शासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए डीआईओएस को पुनः जांच करने का आदेश जारी किया।
🔴डीआईओएस ने बीएसए को कार्रवाई करने का दिया निर्देश
जिला विद्यालय निरीक्षक रवीन्द्र सिंह द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राम जियावन मौर्य को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि सेंट जेवियर्स हाईस्कूल, कसया, कुशीनगर के विरूद्ध ओम प्रकाश गुप्ता ने आनलाइन शिकायत(संदर्भसंख्या40018924001631) की है इस क्रम सेंट जेवियर्स हाईस्कूल की जाँच की गई, जाँच में पाया गया कि उक्त विद्यालय को आपके कार्यालय द्वारा कक्षा 8 तक मान्यता प्रदान की गई है किन्तु विद्यालय द्वारा सोशल मिडिया पेज पर तथा पोस्टर लगाकर सीबीएसई बोर्ड के अन्तर्गत कक्षा नौवीं एवं ग्यारहवीं में नामांकन प्रक्रिया शुरू करने के लिए प्रचार-प्रसार किया गया है, इससे सिद्ध होता है कि उक्त विद्यालय द्वारा कक्षा 9 एवं कक्षा 11 में बिना मान्यता के ही छात्रों का प्रवेश लिया जा रहा है। जो सर्वथा नियम विरूद्ध है। पत्र में यह भी उल्लेख है कि उक्त विद्यालय ने अधोहस्ताक्षरी को इस आशय का नोटरी शपथ-पत्र दिया गया था कि विद्यालय में मान्यता से इतर नामांकन / कक्षाएँ संचालित नहीं है। इस लिए आपको निर्देशित किया जाता है कि उक्त विद्यालय के विरूद्ध तत्काल नियमानुसार कार्यवाही करें। इसके बावजूद अब तक किसी जिम्मेदार द्वारा कोई कार्रवाई नही किया गया हालाकि बीएसए का कहना कि वह मामले की जांच करा रहे हैं।
No comments:
Post a Comment