🔵धर्म छिपाकर शादी करने पहुंचे फर्जी दरोगा को पुलिस ने दबोचा
🔴फर्जी दरोगा बनकर चला था लव जिहाद का शिकार बनाने, पहुच गया हवालात
🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर । जनपद के अहिरौली थाना क्षेत्र मे लव जिहाद का मामला सामने आया है। यहां एक मुस्लिम युवक तबरेज आलम ने अपना नाम व पहचान छिपाकर कर एक दलित युवती को अपने प्रेमजाल मे फंसाकर पहले शारीरिक शोषण किया उसके बाद शादी रचाने के लिए बारात लेकर लडकी के घर पहुच गया जहां किसी बात पर विवाद शुरू हो गया इस दौरान युवक के दुसरे धर्म के होने की हकीकत सामने आ गयी, इसके बाद ग्रामीणों ने जेहादी युवक की जमकर पिटाई की और फिर पुलिस के हवाले कर दिया। युवक के पिता और भाई मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस युवक, उसके पिता और भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।
काबिलेगौर है कि जिले के अहिरौली थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती की मुलाकात तकरीबन एक साल पहले कप्तानगंज में तबरेज आलम से हुई थी। आलम ने अपनी पहचान हिन्दू दलित आर्यन प्रसाद और गोरखपुर का रहने वाला बताया। उसने लड़की से यह भी बताया कि वह यूपी पुलिस में दरोगा है। बातचीत के दौरान तबरेज आलम ऊर्फ आर्यन ने लड़की का फोन नंबर ले लिया। उसके बाद दोनों में बात-चीत होने लगी।
🔴पुलिस विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर करता रहा शारीरिक शोषणआरोप है कि तबरेज ऊर्फ आर्यन ने युवती को पुलिस विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर कई बार उस युवती के साथ मुंह काला भी किया। कुछ महीने बाद युवती ने आर्यन पर शादी के लिए दबाव बनाया और इधर अपने घर वालों को भी पूरी बात बता दी। आर्यन के सजातीय होने और सरकारी नौकरी की वजह से युवती के घरवाले विवाह के लिए राजी हो गए। करीब तीन माह पहले युवती के पिता अपने रिश्तेदारों के साथ गोरखपुर में युवक के बताए गये पते पर पहुंचे। वहां उसके पिता और भाई से मुलाकात के बाद रिश्ता तय हो गया और 25 फरवरी को शादी की तिथि पक्की हुई।
🔴 बीमारी का बहाना बनाकर शादी टालने कि, की कोशिश
बताया जाता है कि शादी के दिन 25 फरवरी की शाम को अचानक आर्यन ने युवती के पिता के पास फोन किया कि आज शादी नहीं हो सकेगा क्योंकि उसकी मां को हार्डअटेक हुआ है। यह सुनकर लडकी के घरवाले घबरा गए। परिजनों ने तैयारियों की दुहाई देते हुए आर्यन से कहा कि वह अकेले ही आ जाए, सादगी से शादी हो जाएगी। इस पर आर्यन मान गया और सजी हुई कार से वह अकेले ही देर रात युवती के दरवाजे पर पहुंच गया। द्वार पूजा और जयमाल के समय जेहादी आर्यन के पिता और भाई भी पहुंच गए। गुरहत्थन (विवाह की एक रस्म) के समय दूल्हे के भाई ने जो गहने चढ़ाए, उसके नकली होने का संदेह लड़की के घरवालों को हुआ। इस बात पर लडकी के घरवालों की दूल्हे के भाई से कहासुनी होने लगी। शोर सुनकर दूल्हा भी पहुंच गया। दूल्हे को किनारे करने के लिए उसके सिर पर किसी ने हाथ रखा तो उसका विग निकल गया। यह देख सभी चौंक गए। इस पर लोगों का संदेह हुआ तो उन्होंने आर्यन की तलाशी लेनी शुरू कर दी। उसके पास मिले पर्स में आधार कार्ड मिला, जिस पर उसका उसका फोटो लगा था और नाम तबरेज आलम लिखा था जबकि पता कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मथौली गनर अंकित था।
🔴 मच गई भगदड़तबरेज ऊर्फ आलम का पोल खुलने के बाद माहौल पूरी तरह बदल गया लड़की के परिवारवाले व ग्रामीण आक्रोशित हो गए और दूल्हे की पिटाई करने लगे। इससे भगदड़ मच गई और इसी का लाभ उठाकर दूल्हे का पिता और भाई भाग निकले। इसी दरम्यान किसी ने पुलिस को सूचना कर दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस आर्यन उर्फ तबरेज को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने तबरेज, उसके पिता और भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर ली है। सोमवार को एएसपी अभिनव त्यागी और सीओ कुंदन सिंह लड़की के घर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
No comments:
Post a Comment