तमकुहीराज से मनबढ ईओ अमित सिंह का बधां बोरिया-बिस्तर - Yugandhar Times

Breaking

Thursday, February 1, 2024

तमकुहीराज से मनबढ ईओ अमित सिंह का बधां बोरिया-बिस्तर


🔵ईओ द्वारा चेयरमैन व कर्मचारियों के साथ मारपीट करने के मामले में शासन ने किया स्थानांतरण 

🔴 विशेष सचिव का रिश्तेदार बताकर ईओ करते थे गुण्डई का प्रर्दशन 

🔵 संजय चाणक्य 

कुशीनगर । सडकछाप आचरण को लेकर हमेशा चर्चा मे रहने वाले मनबढ ईओ अमित सिंह की कारस्तानी को आखिरकार शासन ने संज्ञान ले ही लिया। चेयरमैन व कर्मचारियों के साथ मारपीट करने वाले ईओ का तमकुहीराज नगर पंचायत से बोरिया-बिस्तर बध गया। शासन ने उन्हें फाजिलनगर स्थानांतरित कर दिया है। ऐसी चर्चा है कि ईओ खुद को विशेष सचिव का रिश्तेदार बताकर न सिर्फ लोगो पर धौस जमाते थे बल्कि मारपीट कर अपने गुण्डई का प्रर्दशन करते भी थे।

काबिलेजिक्र है कि ईओ अमित सिंह नगर पंचायत तमकुहीराज मे अपने सात माह के कार्यकाल मे कभी कर्मचारी और कभी ठेकेदार से मारपीट तो कभी सत्तादल के नेताओं व आम जनमानस से दुर्व्यवहार  कर विवादो मे रहे है। बतादे, कि बीते शनिवार को ईओ द्वारा पहले कर्मचारी फिर ठेकेदार को मारने-पीटने करने के बाद चेयरमैन से मारपीट करने को लेकर नगर पंचायत कार्यालय का तापमान बढ गया है। युगान्धर टाइम्स व लखनऊ से प्रकाशित कुछ समाचार पत्रों ने ईओ अमित सिंह की गुण्डई का प्रर्दशन व उनकी कारस्तानी के किस्से को प्रमुखता से उठाया। नतीजतन शासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ईओ अमित सिंह को तमकुहीराज से हटा फाजिलनगर स्थानांतरित कर दिया है।


🔴 स्थानांतरण आदेश 

सूबे के नगर विकास के अनु सचिव महावीर प्रसाद द्वारा जारी अनुभाग-1संख्या-348/8-1-2024 दिनांक 31 जनवरी-24 के आदेश मे कहा गया है कि जनहित व प्रशासकीय हित में उत्तर प्रदेश पालिका (केन्द्रीयित) प्रशासी (अधीनत्थ) सेवक अमित सिंह, अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत तमकुहीराज, जनपद कुशीनगर को तात्कालिक प्रभाव से स्थानान्तरित करते हुए नगर पंचायत फाजिलनगर, जनपद कुशीनगर में अधिशासी अधिकारी के रिक्त पद पर तैनात किया जाता है। आदेश मे यह भी कहा गया है कि उक्त अधिशासी अधिकारी को अपनी नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के लिए स्वतः कार्यमुक्त किया जाता है। संबंधित अधिशासी अधिकारी अपनी नवीन तैनाती स्थल पर तत्काल कार्यभार ग्रहण करने की सूचना शासन / निदेशक, नगर निकाय निदेशालय, उ०प्र० लखनऊ को अविलम्ब उपलब्ध करावे। 


🔴खुद को विशेष सचिव का बताते है रिश्तेदार, कहते है नही बिगाड सकता कोई बालबाका

चर्चा-ए- सरेआम है मनबढ ईओ अमित सिंह लोगो से खुद को नगर विकास के विशेष सचिव को अपना रिश्तेदार बताकर न सिर्फ अपना भौकाल टाइट करते है बल्कि मातहतों व चेयरमैन के साथ मारपीट कर अपने गुण्डई का प्रर्दशन करते है। कर्मचारियों व जनप्रतिनिधियों का कहना है कि ईओ अमित सिंह दावा करते है कि उनका कोई बालबाका नही बिगाड सकता है। नगर विकास में विशेष सचिव मेरे रिश्तेदार है और जब तक वह विभाग मे रहेगें तब तक मेरा कोई कुछ नही उखाड सकता है। यही वजह है कि वह शराब पीकर कार्यालय मे किसी से भी मारपीट कर लेते है और उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है। 

🔴ईओ पर अब तक दर्ज नही हुआ मुकदमा

कहना न होगा कि शनिवार को ईओ अमित सिंह द्वारा पहले कर्मचारी व ठेकेदार को मारने-पीटने के बाद चेयरमैन के साथ  मारपीट की गयी थी। इस दौरान चेयरमैन के समर्थकों ने ईओ की भी पिटाई कर दी थी। नतीजतन मारपीट मे चेयरमैन और ईओ दोनो चोटिल हुए थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस  दोनो पक्षों को किसी तरह से समझा-बुझाकर शांत कराया। इसके बाद उसी रात ईओ ने थाने में तहरीर देकर चेयरमैन जेपी गुप्ता सहित आधा दर्जन लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जबकि दुसरे दिन चेयरमैन अपना मेडिकल कराकर ईओ के खिलाफ तहरीर लेकर थाने पहुचें, लेकिन तमकुहीराज पुलिस ने अभी तक मुकदमा दर्ज नही किया है। मजे की बात यह है कि 28 अक्टूबर को भी ईओ अमित सिंह ने आउटसोर्सिंग कर्मचारी कुन्दन पाण्डेय को मारा-पीटा था। इस संबंध मे पीड़ित कुन्दन ने तमकुहीराज पुलिस को तहरीर देकर ईओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की गुहार लगाई थी। बावजूद इसके तमकुहीराज पुलिस ने उस मामले मे भी ईओ के खिलाफ कोई कार्रवाई नही किया है।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here