मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह: 68 जोडे एक दूजे के हुए - Yugandhar Times

Breaking

Saturday, February 24, 2024

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह: 68 जोडे एक दूजे के हुए

🔴 एक ही पाण्डाल में  एक साथ गूंजे मंत्र और आयते

🔵  युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर । मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शनिवार को जनपद के पडरौना, विशुनपुरा व कसया विकास खण्ड क्षेत्र के कुल 68 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया। पडरौना व्लाक परिसर में आयोजित कार्यक्रम में 66 हिंदू और 2 मुस्लिम जोड़ों का विवाह उनके धार्मिक रीति रिवाज से कराया गया। एक ही मंडप में जहां पुरोहित ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विवाह संपन्न कराया तो दूसरी ओर मौलाना ने कुरान की आयतों के जरिए निकाह पढ़वाया।

कार्यक्रम को संबोधित करते करते हुए क्षेत्रीय सांसद विजय दूबे ने कहा कि सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने यह जनकल्याणकारी योजना गरीब के उत्थान के लिए शुरू किया है। पहले परिवार के माता-पिता को अपनी बिटिया की शादी के लिए जमीन-जायदाद और गहना बेचना पडता था लेकिन योगी सरकार में अब किसी गरीब मा-बाप को अपनी बेटी की शादी करने के के लिए कुछ नही बेचना पड रहा है। सरकार सामुहिक विवाह योजना के अन्तर्गत वधू के खाते में समाज कल्याण विभाग की ओर से 35 हजार रुपये भेजे भेज रही है। इसके अलावा गृहस्थ जीवन की शुरुआत करने के लिए दस हजार रुपये के सामान दे रही है। 

सदर विधायक मनीष जायसवाल व कुशीनगर विधायक पीएन पाठक ने सभी वैवाहिक जोडों को गृहस्थ जीवन में प्रवेश करने की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी और सूबे की योगी सरकार ने महिलाओं के मान-सम्मान और स्वाभिमान को बढाते हुए आत्मनिर्भर बनाया  है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति तथा अन्य वर्ग के लोग आवेदन कर सकते हैं। विधवा व तलाकशुदा भी इसका लाभ उठा सकते हैं। इसी कडी मे पडरौना नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष विनय जायसवाल व विशुनपुरा ब्लाक प्रमुख विन्ध्यवासिनी श्रीवास्तव ने सरकार की तमाम योजनाओ पर चर्चा करते हुए सभी को वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दी। पडरौना व्लाक प्रमुख आशुतोष सिंह बहुगुणा ने सभी आगन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन हनुमान विद्यालय के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने की।  सांसद, विधायक, नपाध्यक्ष, व व्लाक प्रमुख ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अवसर पर खण्ड विकास खण्ड सहित अन्य अधिकारी, पडरौना नगर मंडल अध्यक्ष भुवनेश्वर त्रिपाठी, के अलावा प्रधान, क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत सदस्य मौजूद रहे। 

🔴  प्रति जोडों पर किये गये खर्च 

सरकार द्वारा प्रति जोड़े पर 51 हजार रुपये का व्यय किया गया है। जिसमें 35 हजार रुपये खाते में, 10 हजार रुपये का आवश्यक सामान (जिसमें कपडा, बर्तन, मोबाइल, बिछुआ आदि शामिल है) व 6000 रुपये विवाह समारोह के आयोजन में व्यय किए गए है।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here