🔴 एक ही पाण्डाल में एक साथ गूंजे मंत्र और आयते
🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर । मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शनिवार को जनपद के पडरौना, विशुनपुरा व कसया विकास खण्ड क्षेत्र के कुल 68 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया। पडरौना व्लाक परिसर में आयोजित कार्यक्रम में 66 हिंदू और 2 मुस्लिम जोड़ों का विवाह उनके धार्मिक रीति रिवाज से कराया गया। एक ही मंडप में जहां पुरोहित ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विवाह संपन्न कराया तो दूसरी ओर मौलाना ने कुरान की आयतों के जरिए निकाह पढ़वाया।
कार्यक्रम को संबोधित करते करते हुए क्षेत्रीय सांसद विजय दूबे ने कहा कि सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने यह जनकल्याणकारी योजना गरीब के उत्थान के लिए शुरू किया है। पहले परिवार के माता-पिता को अपनी बिटिया की शादी के लिए जमीन-जायदाद और गहना बेचना पडता था लेकिन योगी सरकार में अब किसी गरीब मा-बाप को अपनी बेटी की शादी करने के के लिए कुछ नही बेचना पड रहा है। सरकार सामुहिक विवाह योजना के अन्तर्गत वधू के खाते में समाज कल्याण विभाग की ओर से 35 हजार रुपये भेजे भेज रही है। इसके अलावा गृहस्थ जीवन की शुरुआत करने के लिए दस हजार रुपये के सामान दे रही है।
सरकार द्वारा प्रति जोड़े पर 51 हजार रुपये का व्यय किया गया है। जिसमें 35 हजार रुपये खाते में, 10 हजार रुपये का आवश्यक सामान (जिसमें कपडा, बर्तन, मोबाइल, बिछुआ आदि शामिल है) व 6000 रुपये विवाह समारोह के आयोजन में व्यय किए गए है।
No comments:
Post a Comment