🔵हनुमान इण्टर कालेज मे छात्रो का विदाई समारोह
🔴 प्रबंधक व प्रधानाचार्य ने आशीर्वाद देकर छात्रों को किया विदा
🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर । पडरौना नगर के हनुमान इण्टर कालेज में कक्षा 12 वी की छात्र-छात्राओं का आशीर्वाद प्रस्थान वेला समारोह परंपरागत तरीके से सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक मनोज शर्मा व प्रधानाचार्य शैलेंद्र दत्त शुक्ल शुक्ला ने मॉ सरस्वती व हनुमान जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित करके किया।कार्यक्रम के अगले चरण में विद्यालय की छात्राओं प्रियंका मिश्रा ,श्रेया मिश्रा व अन्य छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गान प्रस्तुत किया। तत्पश्चात कक्षा 11 के छात्र-छात्राओं ने अतिथियों का स्वागत किया। प्रबंधक मनोज शर्मा ने पुरातन छात्रों के उपलब्धियां पर हर्ष व्यक्त करते हुए वर्तमान के छात्र-छात्राओं का आवाहन किया कि आप लोग जीवन को बेहतर बनाने के लिए काग चेष्टा बकों ध्यानम स्वान निद्रा तथैव च अल्पाहारी गृह त्यागी विद्यार्थी के लक्षण सूक्ति को आधार बनाते हुए परिश्रम करे। ताकि आपके साथ-साथ आपके माता-पिता और विद्यालय का भी नाम रोशन हो। उन्होंने अगले साल पुरातन छात्र सम्मेलन को और भव्य तरीके से मनाने की बात कही। इसी कडी मे विद्यालय के प्रधानाचार्य शैलेंद्र शुक्ला ने विद्यार्थियों को शिव की शक्ति, मीरा की भक्ति, कर्ण का दान, गीता का ज्ञान, श्रीराम की मर्यादा, भीष्म की प्रतिज्ञा, हरिश्चन्द्र की सत्यता व कुबेर की संपन्नता प्राप्त होने का आशीर्वाद दिया। उन्होंने उन दिनों को याद किया और विद्यालय के प्रबंधक स्व मातादीन शर्मा और उनके अनन्य सहयोगी और पिता स्व. अनिरुद्ध शुक्ल के सोच को रेखांकित करते हुए कहा कि विद्यालय की इंटर की मान्यता हुई और काफी संघर्षों के साथ विद्यालय शुरू किया गया। प्रधानाचार्य ने पुरातन छात्रों की सराहना करते हुए कहा कि सभी के साथ समन्वय स्थापित करके समाज के लिए विद्यालय संकल्पित होकर एक दिशा में कार्य करना प्रारंभ किया जिसके परिणाम स्वरूप हनुमान इंटर कॉलेज का गौरव व ख्याति जनपद मे ही नही वरन प्रदेश मे बढी। रत्नेश्वर सिंह ,सतीश दुबे ,अब्बास अली, वंशिका जायसवाल ,आदर्श पाठक, अमरनाथ तिवारी ,राजेश्वर तिवारी, हरिशंकर तिवारी, साबिर अली ,जागृति पांडे आदि ने अपना संबोधन प्रस्तुत करते हुए विद्यालय के अनुशासन व विद्यालय में से दी गई शिक्षा की बखान करते हुए अपने उपलब्धियों का साझा किया। सीनियर छात्रों ने आवाहन किया कि आप लोग गुरुओं के डांट को और गुरुओं के दिए गए शिक्षा को अंगीकार करिए ।हो सकता है कि कोई बातें आपको बुरी लग सकती हैं लेकिन जब उसका परिणाम आप देखेंगे तो निश्चित रूप से आपके भविष्य के लिए वह मिल का पत्थर साबित होगा।
No comments:
Post a Comment