केसरिया हुआ शहर, चारों तरफ 'जय श्रीराम' की गूंज मनायी गयी दीपावली - Yugandhar Times

Breaking

Tuesday, January 23, 2024

केसरिया हुआ शहर, चारों तरफ 'जय श्रीराम' की गूंज मनायी गयी दीपावली


🔴अयोध्या मे श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भक्तिमय हुआ कुशीनगर 

🔵 शहर से लेकर गांव तक हुआ श्रीराम के जयघोष से गुंजायमान

🔴 भगवामय हुआ क्षेत्र, चारो तरफ श्रीराम की गूंज 

🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर । श्रीरामनगरी अयोध्या धाम में श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र भगवान श्रीराम के रंग में रम गया। पूरा जनपद त्योहारी माहौल में श्रीराम के जयघोष से गुंजायमान हो उठा। शहर की सडके प्रभू राम के पताके, फूलो और लाइट से भगवामय रहा। जगह जगह शोभायात्रा निकाली गयी जिले के मंदिरों में दिनभर अनुष्ठान के साथ भजन-कीर्तन, सुन्दरकाण्ड पाठ, अखंड रामायण और धार्मिक आयोजन होता रहा। शाम को सभी मंदिरों व घरो में रामज्योति जलाया गया।

अयोध्या में भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का इंतजार सोमवार को खत्म  हुआ। 500 वर्षों से अधिक समय से इस शुभ घड़ी का इंतजार कर रहे लोग जमकर खुशियां मनाये। कुशीनगर जनपद के पडरौना नगर से लेकर कसया, हाटा, तमकुहीराज, सेवरही, दुदही, सुकरौली, खड्डा, छितौनी, नेबुआ नौंरगिया, कप्तानगंज, मथौली, रामकोला  सहित सभी कस्बे और जिले की सभी 944 ग्रामसभाओ में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर मंदिर और शक्तिपीठो में हवन,पूजन, भंडारा व दीप उत्सव आयोजित किए गये। पडरौना नगर के दुर्गा मंदिर, श्याम मंदिर, बुढि़या माई मंदिर, श्रीचित्रगुप्त मंदिर, श्रीराम जानकी मंदिर, भारतीय शिवाला मंदिर, बेलवा चुंगी स्थित दुर्गा मंदिर, जगदीश पुरम स्थित हनुमान मंदिर, जलकल भवन स्थित हनुमान मंदिर, खिरकिया दुर्गा मंदिर,सिधुआ मंदिर, कसया के मैनपुर कोट स्थित दुर्गा मंदिर, कुलकुला देवी मंदिर,शिवपुर डीह स्थित श्री हनुमान, समेत सभी मंदिरों में भजन, कीर्तन, हनुमान चालीसा और अखंड रामायण का आयोजन किया गया। इसके पहले विभिन्न आयोजकों की तरफ से शोभा यात्रा निकाली गई। मंदिर परिसर में श्रीराम राम प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा। शाम को हजारो की संख्या में दीपक जलाकर दीपोत्सव मनाया य। 

🔴 जगमग हुआ शहर और गांव 

जिले के पडरौना, कसया, तमकुहीराज, हाटा सहित विभिन्न शहरों में जगमग करती रंग-बिरंगी लाइटों और भगवा पताकों से पूरे शहर को सजा दिया गया है. इसमें आम लोगों और दुकानदारों ने बढ़-चढ़कर अपनी- अपनी भागीदारी निभाई है। पूरा जनपद दीपों से नहा दीपावली मनाया। जनपदवासी अयोध्या मे रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर काफी उत्साहित दिखे राम भक्तों ने अपने क्षत्रो के सजावट में कोई कमी नहीं छोड़ी है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here