ईओ की गुण्डई : चेयरमैन और कर्मचारी को पीटा, समर्थकों ने ईओ को कूटा - Yugandhar Times

Breaking

Sunday, January 28, 2024

ईओ की गुण्डई : चेयरमैन और कर्मचारी को पीटा, समर्थकों ने ईओ को कूटा

 

🔵 ईओ के तहरीर पर अध्यक्ष सहित छह पर मुकदमा दर्ज 

🔴तमकुहीराज पुलिस की एकपक्षीय कार्रवाई से चेयरमैन व समर्थकों मे रोष

🔵संजय चाणक्य 

कुशीनगर । कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज और मारपीट करने व कार्यालय मे आम जनमानस के साथ दुर्व्यवहार कर अपनी गुण्डई का खुला प्रर्दशन करने वाले नगर पंचायत तमकुहीराज के ईओ अमित सिंह अपने कुकृत्यो को लेकर एक बार फिर चर्चा में है। सभासद व मातहतों को अपने जूते की नोक पर रखने का दम भरने वाले ईओ अमित सिंह शनिवार को नगर पंचायत की गरिमा को तार-तार करते हुए अपनी मनबढई का एक काला इतिहास लिख दिया। वह पहले कर्मचारी और ठेकेदार के साथ मारपीट किये और जब बीच बचाव कर मामले को शांत कराने के लिए मैदान मे उतरे चेयरमैन तो ईओ ने उनका गिरेबान पकड उनको भी लात-घूंसे जड दिये, यह देख अध्यक्ष के समर्थक व सभासदों ने ईओ की जमकर कुटाई कर दी। कुछ ही पल मे नपा कार्यालय अखाडे में तब्दील हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस दोनो पक्षों को समझा बुझाकर किसी तरह शांत कराया। इसके बाद पुलिस एक तरफा कार्रवाई करते हुए ईओ के तहरीर पर अध्यक्ष सहित आधा दर्जन लोगो पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच करने का दावा कर रही है। 

काबिलेगौर है कि जिले के तमकुहीराज नगर पंचायत के ईओ अमित सिंह की कारगुजारी व मनबढई  किस्से दूर तलक तक विख्यात है। बीते दिनों ईओ द्वारा आउटसोर्सिंग कर्मचारी कुन्दन पाण्डेय के साथ की गई मारपीट व बदसलूकी का मामला अभी शांत भी नही हुआ कि शनिवार को ईओ का एक नया कारनामा सामने आया गया है। 

🔴 क्या है मामला 

प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो  ठंड मे कंबल वितरण व चौक-चौराहों पर अलाव जलवाने की मांग को लेकर कुछ सभासद ईओ अमित सिंह से बातचीत कर रहे थे इस दौरान ईओ के बेअंदाज लहजे का सभासदों ने विरोध किया तो ईओ और सभासदों मे तु-तु, मै-मै शुरू हो गया। यह देख ईओ का ड्राइवर अपने मोबाइल से वीडियो बनाने लगा जिसका सभासदों के साथ मौजूद एक ठेकेदार ने आपत्ति जताते हुए मोबाइल छिन लिया इस पर बौखलाए ईओ उस ठेकेदार पर टूट पडे और उसे उठाकर जमीन पर पटक दिया। फिर क्या नगर पंचायत कार्यालय मे अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। बताया जाता है कि इसके पूर्व नगर पंचायत के कर्मचारी राहुल गोड से ईओ अमित सिंह की किसी बात पर कहासुनी हुई थी और अमित सिंह ने राहुल को थप्पड़ मार दिया जिसको लेकर नगर पंचायत कार्यालय मे पहले से ही माहौल गर्म था। तब तक ईओ ने ठेकेदार की पिटाई कर आग मे घी डाल दिया। नतीजतन गहमा-गहमी के बीच गाली-गलौज का दौर शुरू हो गया। इसी दरम्यान नगर पंचायत अध्यक्ष जेपी गुप्ता कार्यालय पहुच गये। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना कि हो-हल्ला और गहमागहमी देखकर अध्यक्ष ने ईओ, सभासद व कर्मचारियो को अपने कक्ष मे बुलवाया और बैठकर मामले को खत्म करने की बात कही। अध्यक्ष के चेम्बर मे पहुचे ईओ, सभासद व कर्मचारियों के बीच आरोप -प्रत्यारोप का दौर चल रहा था तभी ईओ अपना आपा खो बैठे और सामने मेज पर चढकर चेयरमैन जेपी गुप्ता  को लात मारकर कुर्सी से नीचे गिरा दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चेयरमैन कुछ समझ पाते इससे पहले अमित सिंह ने चेयरमैन का गिरेबान पकडकर लात-घूंसे जड दिये। यह देख  नपा कार्यालय का तापमान सातवे आसमान पर पहुंच गया और चेयरमैन के समर्थक व सभासदों ने मिलकर ईओ की कुटाई कर दी। मारपीट के इस घटना मे ईओ और दुसरे पक्ष से चेयरमैन सहित दो लोग चोटिल हुए है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची तमकुहीराज पुलिस ने दोनो पक्षों को समझा बुझाकर शांत कराया और नगर पंचायत मे लगे सीसीटीवी फुटेज की डीवीआर को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल मे जुटी हुई है।

🔴 ईओ के तहरीर पर चेयरमैन सहित छह पर मुकदमा दर्ज

मारपीट के बाद शनिवार की रात तकरीबन आठ ईओ अमित सिंह के तहरीर पर तमकुहीराज पुलिस ने चेयरमैन जेपी गुप्ता सहित आधा दर्जन लोगो पर धारा 143,353,332, 504, 506, 308 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई मे जुटी है। इधर चेयरमैन जेपी गुप्ता अपना मेडिकल कराने के बाद ईओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने थाने पहुचे तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज नही किया। इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। नगर मे इस बात की चर्चा जोरो पर है कि सत्ता दल के चेयरमैन के साथ ईओ द्वारा मारपीट किये जाने के बावजूद पुलिस एक पक्षीय कार्रवाई करते हुए सत्तारूढ़ जनप्रतिनिधि को ठेगा दिखा रही है। 

🔴 पहले भी कर्मचारी को पीट चुके है ईओ अमित सिंह 

 कहना ना होगा कि नगर पंचायत कार्यालय मे आउटसोर्सिंग के जरिए कम्प्यूटर आपरेटर के पद कार्यरत कर्मचारी कुन्दन पाण्डेय को ईओ अमित सिंह द्वारा बेरहमी से पिटाई किये जाने का मामला जगजाहिर है। घटना 28 की है जब आपरेटर कुन्दन पाण्डेय नगर पंचायत कार्यालय के कम्प्युटर कक्ष में बैठकर कार्य कर रहे। उसी समय ईओ अमित सिंह वहा पहुचे और पहले से मौजूद नगर पंचायत के अन्य कर्मचारी अरविंद ओझा व वैभव राय व रुपेश श्रीवास्तव को कक्ष से बाहर निकालकर रुम को अंदर से बंद दिया और कुन्दन को भद्दी -भद्दी गालियाँ देते हुए कालर पकडकर पिटने लगे थे। कुन्दन पाण्डेय ने इस मामले में तमकुहीराज पुलिस को तहरीर देकर ईओ पर तमाम गंभीर आरोप लगाते हुये कार्रवाई करने की गुहार लगायी थी। 

🔴चेयरमैन ने ईओ के खिलाफ जारी किया था नोटिस 

बता दे कि नगर पंचायत अध्यक्ष जेपी गुप्ता ने बीते दिनों अधिशासी अधिकारी अमित सिंह पर तमाम गंभीर आरोप लगाते हुए नोटिस जारी कर स्वयं उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने के लिए निर्देशित किया है। चेयरमैन ने जारी पत्र में  अधिशासी अधिकारी अमित सिंह पर निकाय हित में कार्य नहीं करने, विकास कार्य में प्रगति नहीं लाने, शासकीय कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने, मुख्यालय पर रात्रि विश्राम नही करने, निविदा प्रक्रिया अमल में नही लाने, नशे की हालात में चौकीदार एवं आउटसोर्सिंग कर्मचारी व कम्प्यूटर आपरेटर कुन्दन पाण्डेय से मारपीट करने, लोकसेवक नियमावली के विरुद्ध आचरण करने, भाजपा नेता अजय राय से अभद्रता करने,  जिलाधिकारी द्वारा वेतन आहरण पर रोक लगाने के बावजूद उसका उलंघन करने आरोप लगाते हुए  स्पष्टीकरण मांगा था। चेयरमैन के इस कार्रवाई के बाद से ईओ अमित सिंह को चेयरमैन जेपी गुप्ता फूटी आंख नही भा रहे है।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here