🔵 चेयरमैन द्वारा ईओ को नोटिस देने का बाद ही शुरू हो गया शीत युद्ध
🔴 नोटिस के माध्यम से चेयरमैन ने ईओ की कारस्तानी का खोल दिया था पोल
🔵 संजय चाणक्य
कुशीनगर । जनपद के तमकुहीराज नगर पंचायत के ईओ अमित सिंह द्वारा चेयरमैन जेपी गुप्ता के साथ मारपीट किये जाने के मामले को लेकर नगर पंचायत का तापमान जहां बढ गया है वही सत्तारुढ़ जनप्रतिनिधियों का मिजाज भी उबाल ले रहा है। कहना न होगा कि इस घटना का स्क्रिप्ट ईओ अमित सिंह ने चार माह पहले ही लिख दी गई थी ऐसा विश्वस्त सूत्रो का कहना है। बताया जाता है कि अक्टूबर माह मे जब चेयरमैन ने ईओ पर तमाम आरोपों की झड़ी लगाते हुए नोटिस थमाया था उसी समय से ईओ की आंख मे चेयरमैन खटकने लगे थे। यह बात दीगर है कि ईओ जिस मौका की तलाश कर रहे थे वह शनिवार को मिल गया। अब सवाल यह उठता है कि मारपीट जब दोनो तरफ से हुई है, चोटिल दोनो पक्ष के लोग हुए है और विवाद की शुरुआत कर्मचारी व ठेकेदार की पिटाई कर ईओ द्वारा की गयी तो फिर ईओ के खिलाफ मुकदमा क्यो नही दर्ज किया गया? जबकि तमकुहीराज पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई करते हुए ईओ के तहरीर पर एक पक्ष के खिलाफ घटना के दिन ही मुकदमा दर्ज कर लिया, फिर दुसरे पक्ष का मुकदमा अब तक क्यो नही दर्ज किया गया?
शनिवार को हुई मारपीट की घटना के प्रत्यक्षदर्शी , सभासद व कर्मचारियों का कहना है कि काश! ईओ अमित सिंह द्वारा पूर्व मे कारित किये गये घटना के खिलाफ कार्रवाई हुई होती तो ईओ की मनबढई सातवे आसमान पर नही होती और वह अपने गुण्डई का प्रर्दशन नही करता। यहां बताना जरूरी है कि बीते 28 अक्टूबर को आउटसोर्सिंग कम्प्युटर आपरेटर के पद पर कार्यरत कर्मचारी कुन्दन पाण्डेय नगर पंचायत कार्यालय के कम्प्युटर कक्ष में बैठकर कार्य कर रहा था उस समय ईओ अमित सिंह वहा पहुचे और पहले से मौजूद नगर पंचायत के अन्य कर्मचारियों को कक्ष से बाहर निकालकर रुम को अंदर से बंद दिया और कुन्दन को भद्दी -भद्दी गालियाँ देते हुए कालर पकडकर पिटने लगे। इस घटना को लेकर आउटसोर्सिंग कर्मचारी कुन्दन पाण्डेय ने तमकुहीराज पुलिस को तहरीर देकर ईओ पर तमाम गंभीर आरोप लगाते हुये कार्रवाई करने की गुहार लगायी थी। किन्तु अफसोस ईओ अमित सिंह के खिलाफ न तो थाने स्तर से कोई कार्रवाई की गयी और न ही जनपद के आला अफसरों द्वारा ईओ पर कोई कार्रवाई की गयी। इसका परिणाम यह हुआ कि ईओ अमित सिंह की गुण्डई सिर चढकर बोलने लगा और शनिवार को नगर पंचायत कार्यालय अखाड़े मे तब्दील हो गया।
No comments:
Post a Comment