गणतंत्र दिवस : फिजा मे लहराया तिरंगा - Yugandhar Times

Breaking

Saturday, January 27, 2024

गणतंत्र दिवस : फिजा मे लहराया तिरंगा

 

🔵पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत महाशक्ति के रूप में बढ रहा है आगे- राज्यमंत्री 

🔴उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किए गये पुलिसकर्मी

🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर। 75 वे गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय महापर्व पर भारत माता की जय, वदेमातरम, सुभाष चंद्र बोस, चंदशेखर आजाद, भगत सिंह, महात्मा गांधी अमर रहे के गगनभेदी नारो के साथ पूरा जनपद गुंजायमान रहा। हर तरफ जहां आसमान मे तिरंगा लहराया और अमर शहीदों को नमन कर उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया। वही सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों मे प्रबंधक व प्रधानाचार्य ने माँ भारती के सपूतो को नमन किया।पुलिस लाइन में परेड की गई और बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया।

निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रातः साढे नौ बजे  पुलिस लाइन में खाद्य एवं रसद मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने झंडा फहराया।  इस दौरान उन्होंने बतौर मुख्य अतिथि आयोजित परेड की सलामी ली और परेड का निरीक्षण किया। मंत्री ने देश की आजादी में अपने प्राणों की आहुति देने वाले माँ भारती के सपूतों को नमन करते हुए कहा कि हमें आत्म मंथन करने की जरूरत है। जब देश की बात हो तो कोई भी जाति या धर्म आड़े नहीं आना चाहिए  क्योंकि देश के अन्दर और देश के लिए हम सब एक हैं। मंत्री ने गणतंत्र दिवस की शुभकामना देते  देश की एकता, अखण्डता, धर्म-निरपेक्षता और साम्प्रदायिक सौहार्द्र की भावना को मजबूत बनाने पर विशेष जोर दिया और शासन की योजनाओं पर  मिशन शक्ति, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, महिला सशक्तीकरण योजना, स्वच्छ भारत मिशन, श्रमिक योजना सहित विभिन्न योजनाओं पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हम संविधान निर्माता सहित उन सभी नेताओं और अधिकारियों को कृतज्ञयता पूर्वक याद कर रहे हैं, जिन्होंने हमारे शानदार और प्रेरक संविधान के निर्माण में अपना योगदान देने का कार्य किया है। राज्यमंत्री ने कहा कि  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत महाशक्ति के रूप में दुनिया के सामने आ रहा है,आजादी के अमृत काल मे भारत विकसित राष्ट्र की ओर अग्रसर हो रहा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 1947 में जब देश आजाद हुआ तो अनेक दुश्वारियां थी, उस समय गरीब का पेट भरने के लिए पर्याप्त अन्न नही था हम आयात पर निर्भर थे। उस समय हमारे सामने रोटी, कपड़ा और मकान की चुनौती थी, लेकिन स्वालम्बन हमारे खून में था, बड़ी बड़ी चुनौतियों को हमने अपने खून पसीना और मेहनत से हरा भरा किया। आज पीएम मोदी के नेतृत्व में विभिन्न क्षेत्रों में भारत अपना स्वर्णिम इतिहास लिख रहा है। महामारी के दिनों में समाज के सभी वर्गों को मुफ्त भोजन उपलब्ध कराने की योजना का दायरा बढ़ाने का कार्य किया। हमारी सरकार जन कल्याणकारी योजनाओ का विस्तार करने करने के साथ-साथ लोक कल्याणकारी कार्य को नए सिरे से परिभाषित कर रही है। उन्होंने किसान भाइयों, मजदूर वर्ग सहित सभी का आभार व्यक्त किया जो देश को विकसित करने में निरंतर प्रयास कर रहे हैं,और देश के बेहतर भविष्य बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने का कार्य कर रहे हैं। मुख्य अतिथि ने कहा कि भारत दुनिया में अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाए हुए हैं और भविष्य में भी अपनी संस्कृति, एकता, अखंडता, ज्ञान, विज्ञान के बल पर पूरे विश्व में प्रकाशमान रहेगा।इसके पूर्व मुख्य अतिथि ने आसमान मे कबूतर  व गुब्बारे उड़ाकर शांति का संदेश और खुशी का इजहार किया।

पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को संविधान का संकल्प दिलाया। मुख्य अतिथि द्वारा सभी परेड कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया गया तथा  मंत्री ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । राष्ट्रीय पर्व पर पुलिस लाइन में जनपद के कुशीनगर पब्लिक स्कूल, शारदा आदर्श शिशु माध्यमिक विद्यालय, रैनबो लो0 अकादमी के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत, लघु नाट्य का मंचन, भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा जूडो, कराटे, गायन, मनोहारी नृत्य  मनमोहक प्रस्तुत कर उपस्थित लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का संचालन मुजीबुल्लाह राही ने किया।

 इस अवसर पर सदर विधायक पडरौना मनीष जायसवाल, खडडा विधायक विवेकानंद पांडेय, तमकुहीराज विधायक डा असीम कुमार, जिला पंचायत अध्यक्ष सावित्री जायसवाल, जिलाध्यक्ष भाजपा दुर्गेश राय,जनपद न्यायाधीश अशोक कुमार सिंह, जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल, मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्र, अजर जिला सूचना अधिकारी राहुल कुमार सहित अन्य अधिकारी, पुलिस, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि व आम नागरिक मौजूद रहे।

इसी क्रम मे पडरौना नगर पालिका परिषद व जलकल परिसर मे नगर पालिका अध्यक्ष विनय जायसवाल सहित नगरपालिका परिषद हाटा, पालिका परिषद कुशीनगर,  नगर पंचायत रामकोला, सेवरही, दुदही, तमकुहीराज, सुकरौली, मथौली मे अध्यक्ष व उनके प्रतिनिधियों ने झंडा फहराकर तिरंगे को सलामी दिया। इस दौरान वक्ताओं क्रान्तिकारियों के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते कहा कि हिन्दुस्तान की आजादी का इतिहास संघर्ष और बलिदान का इतिहास है। रामकोला रोड स्थित हनुमान इण्टर कालेज मे प्रधानाचार्य शैलेन्द्र दत्त शुक्ल ने ध्वजारोहण किया। जगदीशपुरम कालोनी स्थित वीणा वादिनी कन्या इण्टरमीडिएट कालेज मे विद्यालय के प्रबंधक भुवनेश्वर त्रिपाठी ने झण्डारोहण कर अमर शहीदों के बीरगाथा पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के शिक्षक आनन्द मिश्रा, अखिलेश बर्नवाल आदि उपस्थित रहे। इसी क्रम मे बेलवा चुंगी स्थित भारतीय इण्टरमीडिएट कालेज मे विद्यालय के संस्थापक नथानी कुशवाहा, समर फिल्ड स्कूल मे प्रबंधक वाई के शुक्ल, बुद्धा एकेडमी मे प्रबंधक दिनेश कसेरा,जंगल जगदीशपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय पर प्रधानाध्यापक अरविन्द श्रीवास्तव, सिटी कान्वेंट स्कूल मे उमेश मिश्रा ने तिरंगा फहराया। इस दौरान प्रबन्धक व प्रधानाचार्य ने देश की आजादी मे अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद क्रान्तिकारियों को नमन करते हुए उनके बताये हुए रास्तों पर चलने का आह्वान किया।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here