महिला लेखपाल के साथ दुर्व्यवहार करने वाले प्रधान प्रतिनिधि पर मुकदमा दर्ज - Yugandhar Times

Breaking

Saturday, January 13, 2024

महिला लेखपाल के साथ दुर्व्यवहार करने वाले प्रधान प्रतिनिधि पर मुकदमा दर्ज

🔴मुकदमा दर्ज कराने के लिए लेखपालो ने किया थाना दिवस का बहिष्कार 

🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर । जनपद के पडरौना तहसील क्षेत्र पगरा बुजुर्ग गाव के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि द्वारा महिला लेखपाल के साथ दुर्व्यवहार करने व सरकारी कार्यो मे बाधा उत्पन्न करने को लेकर जिले के लेखपालो ने शनिवार को आयोजित थाना दिवस का बहिष्कार कर दिया है। लेखपालो ने यह कदम कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ मुकदमा न दर्ज करने के बाद उठाया गया। मजे की बात यह है कि लेखपालो ने जब थाना दिवस का बहिष्कार किया तो कोतवाली पुलिस आनन-फानन मे आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल मे जुट गयी है।


पडरौना तहसील क्षेत्र के हल्का संख्या - 62 में तैनात लेखपाल शालिनी ने कोतवाली पुलिस को दिये गये तहरीर में कहा है कि वह 4 जनवरी को अपराह्न लगभग तीन बजे ग्रामसभा पगरा बुजुर्ग में पैमाइश कार्य के लिए गयी हुई थी। इस दरम्यान अखिलेश गोड़ पुत्र पारसनाथ गोड बिना किसी बात के आकर सरकारी कार्य को करने से रोकने लगे। उन्हें मना किया गया तो वह भद्दी-भद्दी गाली देते हुए मारपीट व हाथापाई करने लगे। लेखपाल शालिनी का आरोप है कि प्रधान प्रतिनिधि अखिलेश गोड ने उनके हाथ से  सरकारी अभिलेख छीनकर कुछ कागजात फाड़ दिया और कहा कि दुबारा यहा पैमाइश करने आयी तो जान से मार दूंगा। इसके बाद वह डरी-सहमी घटना स्थल से जान बचाकर अभिलेख लेकर वहा भागी। महिला लेखपाल ने अपने तहरीर में कहा है कि वह काफी डरी सहमी है अगर भविष्य मे उनके साथ कुछ होता है तो इसके लिए अखिलेश गोड जिम्मेदार होगें। उन्होंने लिखा है कि पूर्व मे भी आरोपी द्वारा सरकारी कार्यो मे बाधा उत्पन्न कर उन्हें जान से मारने की धमकी दिया जा चुका है। लेखपालो द्वारा थाना दिवस का बहिष्कार करने के बाद कोतवाली पुलिस आनन-फानन मे महिला लेखपाल के तहरीर के आधार पर आरोपी अखिलेश गोड़ के खिलाफ धारा- 323, 504, 506, 427, 353, 186 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल मे जुट गयी है। इधर प्रधान प्रतिनिधि पर मुकदमा दर्ज होने के बाद लेखपाल वापस काम पर लौट गये। 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here