अयोध्या राम मंदिर मे विराजमान हुए श्रीरामलला - Yugandhar Times

Breaking

Monday, January 22, 2024

अयोध्या राम मंदिर मे विराजमान हुए श्रीरामलला

🔴 प्राण प्रतिष्ठा का करे दर्शन 

🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

अयोध्या । आखिर वह शुभ घडी आ गयी अयोध्या के राममंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का विधान पूरा हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मौजूदगी मे84 संकेड मे संपन्न हुई प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में श्रीराम के प्रथम दर्शन हुए। इस दौरान गर्भगृह में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन, संघ प्रमुख मोहन भागवत, और मुख्य यजमान अनिल मिश्रा उपस्थित रहे। सर्व प्रथम मंदिर के गर्भगृह में मोदी पहुंचे और उन्होंने प्राण-प्रतिष्ठा पूजा के लिए संकल्प लिया। फिर पूजा शुरू की। पीएम ने ही रामलला की आंख से पट्टी खोली और कमल का फूल लेकर पूजन किया। रामलला पीतांबर से सुशोभित हैं। उन्होंने हाथों में धनुष-बाण धारण किया है।

सोमवार सुबह समारोह की शुरुआत मंगल ध्वनि से हुई। सुबह 10 बजे से 18 राज्यों के 50 वाद्ययंत्र बजाए जा रहे थे। समारोह मे देश-विदेश से कई अतिथि पहुंचे हैं। इनमें संघ प्रमुख मोहन भागवत, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, मुकेश-नीता अंबानी, गौतम अडाणी, अमिताभ बच्चन, रजनीकांत शामिल हैं। पीएम नरेंद्र मोदी सुबह 10 बजकर 25 मिनट पर अयोध्या पहुंचे। उधर, लालकृष्ण आडवाणी अयोध्या नहीं आए। पूजन के दौरान सेना के हेलिकॉप्टर से अयोध्या में पुष्प वर्षा की गई। प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर बनाने वाले श्रमजीवियों से मुलाकात करेगें। कुबेर टीला जाकर भगवान शिव का पूजन करेंगे।

🔴 सूर्यवंशी ठाकुरों की शपथ पूरी, पगड़ी और चमड़े के जूते पहने

अयोध्या के 126 गांवों के सूर्यवंशी ठाकुरों ने 500 साल बाद पगड़ी और चमड़े के जूते पहने। इन्होंने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा तक पगड़ी और चमड़े के जूते ना पहनने की शपथ खाई थी।

🔴 प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का झलकियां 











No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here