🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
अयोध्या । आखिर वह शुभ घडी आ गयी अयोध्या के राममंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का विधान पूरा हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मौजूदगी मे84 संकेड मे संपन्न हुई प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में श्रीराम के प्रथम दर्शन हुए। इस दौरान गर्भगृह में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन, संघ प्रमुख मोहन भागवत, और मुख्य यजमान अनिल मिश्रा उपस्थित रहे। सर्व प्रथम मंदिर के गर्भगृह में मोदी पहुंचे और उन्होंने प्राण-प्रतिष्ठा पूजा के लिए संकल्प लिया। फिर पूजा शुरू की। पीएम ने ही रामलला की आंख से पट्टी खोली और कमल का फूल लेकर पूजन किया। रामलला पीतांबर से सुशोभित हैं। उन्होंने हाथों में धनुष-बाण धारण किया है।
अयोध्या के 126 गांवों के सूर्यवंशी ठाकुरों ने 500 साल बाद पगड़ी और चमड़े के जूते पहने। इन्होंने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा तक पगड़ी और चमड़े के जूते ना पहनने की शपथ खाई थी।
🔴 प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का झलकियां
No comments:
Post a Comment