🔵युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क
कुशीनगर । केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने एवं इन योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों से संवाद करने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत पडरौना नगर के उदित नारायण डिग्री कॉलेज के मैदान में शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और शासन की योजनाओं का लाभ उठाए। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं योजनाओं के लाभ से वंचित लोगों को लाभ दिलाने के लिए स्टाल लगाया गया।
क्षेत्रीय सांसद सांसद कुशीनगर विजय दुबे बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सासंद ने कहा कि पीएम मोदी की गारण्टी ने समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया है और भारत विश्व की अगुवाई करने वाले देशों की सूची में शामिल हो सका है। विशिष्ट अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष विनय जायसवाल ने कहा कि पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत ने हर क्षेत्र में विकास किया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने शिक्षा, सुरक्षा, अर्थव्यवस्था, खेल, विज्ञान, कृषि, व्यापार, स्टार्टअप, अंतरिक्ष, चिकित्सा, अनुसन्धान, सांस्कृतिक, पर्यटन के अलावा आधारभूत ढांचे में सुधार करके भारत को 3 ट्रिलियन डॉलर से अधिक की अर्थव्यवस्था वाला देश बनाया है। नपाध्यक्ष ने बताया कि 7 व 8 जनवरी को नगर के बुद्धा पार्क रविंद्रनगर, उदित नारायण इंटर कॉलेज, हनुमान इंटरमीडिएट कॉलेज, और जलकल भवन में कैम्प लगाकर विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के आवेदन ली जायेगी। कार्यक्रम को सदर विधायक मनीष जायसवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय, जिला सहकारी बैंक चेयरमैन लल्लन मिश्र सहित तमाम लोगों ने संबोधित किया।
No comments:
Post a Comment