🔵पारदर्शी व्यवस्था के कारण देश में गरीबी कम हुई', 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' के लाभार्थियों से बोले पीएम मोदी
🔴 पीएम मोदी ने नेतृत्व मे हर क्षेत्र मे हुआ है अभूतपूर्व विकास - विनय
🔵 युगान्धर टाइम्स /आईएनए
कुशीनगर। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी सरकार द्वारा अपनाई गई पारदर्शी व्यवस्था, ईमानदार प्रयास और जनभागीदारी के दम पर पिछले दस वर्षों में तकरीबन 25 करोड लोगो को गरीबी से बाहर निकाला गया है। गरीबी रेखा के आंकड़ों में आई गिरावट को रेखांकित करने वाली नीति आयोग की रिपोर्ट का हवाला देते हुए पीएम ने कहा कि भारत ने गरीबों की मदद करने के लिए अन्य देशों के सामने एक मॉडल पेश किया है और दुनिया का ध्यान आकर्षित किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुरुवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत कर रहे थे जिसका सीधा प्रसारण पडरौना नगर में स्थित नगर पालिका कार्यालय मे अध्यक्ष विनय जायसवाल के मौजूदगी में किया गया। इस दौरान पीएम मोदी ने तेलंगाना, महाराष्ट्र, राजस्थान, हरियाणा और मेघालय राज्य के 5 लाभार्थियों से ऑनलाइन चर्चा भी की। उन्होंने कहा कि यह बहुत उत्साहजनक रिपोर्ट है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यात्रा को उनकी कल्पना से परे सफलता मिली है और यह दो महीने में ही एक जन आंदोलन बन गया है। पीएम ने करोड़ों की संख्या में दिए गए आवास, शौचालय, किसान सम्मान निधि और विभिन्न ऋण योजनाओं ने लोगों को आत्मनिर्भर बनने में सहायता प्रदान की है।
कार्यक्रम के दौरान ईओ सन्तराम सरोज,सभासद प्रतिनिधि भोली जायसवाल पिपरा मण्डल अध्यक्ष मनोज रौनियार अभय मारोदिया, मंथन सिंह, आकाश वर्मा, गुड्डू जायसवाल, राहुल कन्नौजिया, नीरज दीक्षित, उषा देवी, नीलम देवी, सीमा देवी, अनिता देवी, रोहन विश्वकर्मा, आदर्श जायसवाल, गौतम गुप्ता, मानस मिश्र, विशाल श्रीवास्तव, अभिमन्यु गोंड, विकास मद्धेशिया, मुकेश पासवान, विपिन जायसवाल, विनय पाण्डेय के अलावा नगरपालिका के कर्मचारी व लाभार्थी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment