32 साल बाद पुरा हुआ पीएम मोदी का सपना - Yugandhar Times

Breaking

Monday, January 15, 2024

32 साल बाद पुरा हुआ पीएम मोदी का सपना

🔴14 जनवरी 1992 मे नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में लिया था संकल्प

🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

नई दिल्ली। अयोध्या मे भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के दिन जैसे-जैसे करीब आ रहा है वैसे-वैसे पूरा देश राममय होता जा रहा है। बेशक! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को अयोध्या में बने राम मंदिर में प्रभु श्री राम का अभिषेक करेंगे। राम जन्मभूमि पर भगवान राम का मंदिर बनने से भक्तों का सैकड़ों साल का इंतजार खत्म हो गया है।


राम मंदिर को लेकर 14 जनवरी पीएम मोदी के लिए खास महत्व रखता है। क्योंकि 32 साल पहले 14 जनवरी 1992 में कन्याकुमारी से कश्मीर तक एकता यात्रा लेकर नरेंद्र मोदी अयोध्या के राम जन्मभूमि पहुंचे थे। उन्होंने जय श्री राम का नारा लगाते हुए प्रभु श्री राम की पूजा अर्चना की थी। उस समय भगवान राम को टेंट में रखा गया था। यह देखकर नरेंद्र मोदी बेहद भावुक हो गए थे। वह लगातार कुछ देर तक भगवान राम को देखते रहे। दर्शन के बाद जब पत्रकारो ने उनसे पूछा कि वापस कब आएंगे तो नरेंद्र मोदी ने कहा था कि मंदिर बनने के बाद ही लौटूंगा।


32 साल बाद नरेंद्र मोदी का वह संकल्प पूरा हुआ है। राम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर बनकर लगभग तैयार है। मंदिर निर्माण के लिए रास्ता खुलने से लेकर भव्य राम मंदिर बनने तक पूरा काम उस वक्त हुआ जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं। 22 जनवरी को वह राम मंदिर का उद्घाटन करेंगे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here