लापरवाही बरतने के मामले मे जल निगम के दो इंजीन‍ियर सस्‍पेंड - Yugandhar Times

Breaking

Tuesday, December 12, 2023

लापरवाही बरतने के मामले मे जल निगम के दो इंजीन‍ियर सस्‍पेंड

🔵 जल निगम के एमडी ने की कार्रवाई

🔴सड़क मरम्मत के कार्य में लापरवाही बरतने का मामला

🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो

लखनऊ/कुशीनगर । शासन ने पाइपलाइन डालने के बाद सड़क मरम्मत के कार्य में लापरवाही बरतने के मामले में जल निगम (ग्रामीण) के अधिशासी अभियंता अनुराग गौतम और सहायक अभियंता अतुल कुमार गुप्ता को निलंबित कर दिया है। जल निगम (ग्रामीण) के एमडी बलकार सिंह ने समीक्षा बैठक के बाद यह कार्रवाई की है। दोनों ही निलंबित अभियंताओं को मुख्यालय से संबद्ध कर दिया है। इन पर लगे आरोपों की जांच के लिए मुख्यअभियंता आरबी राम को जांच अधिकारी बनाया गया है।

गौरतलब है विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में  जल जीवन मिशन के तहत गांवों में पाइपलाइन डालने के बाद सड़क ऐसे ही छोड़ देने का मामला उठा था। इसी के बाद सरकार ने जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना के तहत गांवों में पाइप लाइन डालने के बाद सड़कों की मरम्मत का कार्य तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए थे। एमडी जल निगम ग्रामीण ने सोमवार को समीक्षा बैठक की तो उन्हें कुशीनगर के दोनों अभियंताओं की लापरवाही सामने मिली। सहायक अभियंता के खिलाफ सड़क मरम्मत में बरती गई लापरवाही के साथ जिले में किए जा रहे अन्य कार्यों में भी शिकायतें मिली थीं। उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों को निलंबित कर दिया।

🔴 उत्तर प्रदेश में 1 जनवरी से शुरू होगा डिजिटल सर्वे, 20 दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा सर्वेयर और सुपरवाइजर का चयन

एमडी ने समीक्षा बैठक में आए दूसरे जिलों में अधिकारियों को भी चेतावनी देते हुए कहा कि सड़कों की मरम्मत कार्य समय पर पूरा किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी । उन्होंने कहा कि समय पर सड़क मरम्मत का काम न करने वाले अभियंताओं पर कार्रवाई तय है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here