🔵तीन दिन पहले घर से गायब हुए थे प्रेमी-युगल
🔴 युवती की मां की तहरीर पर पुलिस ने युवक के खिलाफ दर्ज किया था मुकदमा
🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर। जनपद के के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में प्रेमी युगल ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की, प्रेमिका की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि प्रेमी अस्पताल में जिन्दगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है। प्रेमी-युगल तीन दिनों से घर से गायब था। सोमवार को सुबह पिपरामाफी गांव के समीप खेत में जहरीला पदार्थ खा लिया। प्रेमी की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसने पुलिस को बताया कि साथ जीने मरने की कसम खाई थी, इसलिए यह कदम उठाया।
बतादे कि इस मामले में बीते एक दिसंबर को युवती की मां की तहरीर पर पुलिस ने युवक के विरुद्ध बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज किया था। युवती की अप्रैल में शादी होने वाली थी। घटनास्थल पर मिले जहरीले पदार्थ के रैपर को पुलिस कब्जे लेकर पुलिस यह पता लगाने मे जुटी है कि तीन दिनों से गायब प्रेमी युगल कहां थे और अचानक कैसे पहुंचे?
🔴 क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि जिले के कप्तानगंज थाना के पिपरामाफी गांव के युवक राहुल का बगल के गांव पटखौली गांव के टोला घिवहीं की रहने वाली युवती अंजली (काल्पनिक नाम) से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बीच युवती के घर वालों ने वर्ष 2024 मे 23 अप्रैल को युवती की शादी तय कर दी थी। इसकी जानकारी जब प्रेमी राहुल को हुई तो प्रेमी युगल साथ जीने-मरने का कसम खाकर बीते एक दिसंबर को घर छोड़ कर फरार हो गए। इसके बाद युवती की मां विमला देवी की तहरीर पर पुलिस ने राहुल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर दोनों की तलाश कर रही थी कि पिपरामाफी गांव के समीप खेत में दोनों के अचेत पड़े होने की सूचना मिली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि प्रेमी युगल ने जहरीला पदार्थ खा लिया है। प्रेमिका की मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी, गंभीर हालत में प्रेमी राहुल को पुलिस कप्तानगंज सीएचसी ले गई जहां चिकित्सको ने प्राथमिक इलाज कर युवक की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटनास्थल पर फारेंसिक टीम पहुंच कर साक्ष्य एकत्रित कर लिया है जिसे जांच के लिए गोरखपुर प्रयोगशाला भेजा जाएगा।
🔴 एएसपी बोले
अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह ने कहा कि एक प्रेमी युगल द्वारा प्रेम-प्रसंग में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया गया जिसमें युवती की मौत हो गयी है जबकि युवक का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रकरण मे सभी तथ्यों पर गहराई से जांच करके विधिक कार्रवाई की जाएगी ।
No comments:
Post a Comment