बालू माफियाओ ने किया खनन विभाग के टीम पर हमला - Yugandhar Times

Breaking

Friday, December 29, 2023

बालू माफियाओ ने किया खनन विभाग के टीम पर हमला

 

🔴खान अधिकारी ने बालू माफियाओ के खिलाफ दी तहरीर

🔵युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर । जिले मे अवैध रूप से खनन कर बालू की तस्करी कर रहे बालू माफियाओ की गुण्डागर्दी सामने आयी है। बताया जाता है कि सूचना पर नदी घाट पर छापेमारी करने पहुची  खनन विभाग के टीम पर बालू माफियाओ ने हमला कर दिया। माफिया ने न सिर्फ होमगार्ड व चालक को मारपीट कर जख्मी किया बल्कि खान अधिकारी के साथ बदसलूकी करते हुए अवैध बालू, घाट से लेकर फरार हो गये। खान अधिकारी ने बालू माफियाओ के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए तहरीर दे दी है। अब देखना यह है कि पुलिस क्या गुल खिलाती है।

मामला जनपद के रामकोला थानाक्षेत्र का है। पुलिस को दिये गये तहरीर मे खान अधिकारी अभिषेक सिंह ने कहा है कि शुक्रवार को वह सूचना के आधार पर होमगार्ड शौकत अली के साथ रामकोला थाना अंतर्गत बडहरा  लक्ष्मीपुर सिकटिया के छोटी गंडक नदी पर पहुंचे थेयजहां कुछ लोग अवैध रूप से बालू खनन कर टिपर वाहन UP57AT-5912 में बालू भरकर जाने की तैयारी कर रहे थे। टीम को देखकर वहां अवैध खनन में संलिप्त मंजीत गुप्ता और उसका ड्राइवर आकर उलझ गये और बालू लदी टिपर को थाने ले जाने से रोकने लगे। टीम द्वारा जब मंजीत गुप्ता से कहा गया कि वह सरकारी कार्य मे बाधा न डाले इस पर मंजीत ने गाली देते हुए अपने आधा दर्जन साथियो को मौके पर बुला लिया और धमकी देते हुए गार्ड व चालक को मारने-पीटने लगा। इस दौरान वह लोग जान से मारने की धमकी भी देते हुए दहशत का माहौल कायम कर बालू लदी गाडी लेकर फरार हो गये। खान अधिकारी अभिषेक सिंह ने कहा है कि मंजीत गुप्ता व उसके साथियों द्वारा अवैध तरीके से खनन कराया गया बालू सरकारी संपति है जिसे मंजीत गुप्ता अपने साथियों के साथ लेकर भाग गया है। ।  उन्होंने थानाध्यक्ष रामकोला को दिये तहरीर में मंजीत गुप्ता व उसके चालक सहित अन्य साथियों के विरुद्ध  प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करने का अनुरोध किया है। कहना ना होगा कि जनपद मे खुलेआम तमाम घाटों से अवैध तरीके से बालू खनन कर तस्करी की जा रही है। इसके अलावा जिले मे बालू तस्कर बिहार से अवैध तरीके से लाल बालू की तस्करी कर प्रति माह करोड़ों की राजस्व चोरी कर रहे हैं। यह सब जानते हुए भी बालू माफियाओ के खिलाफ प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। यही वजह है कि बालू माफियाओ का हौसला बुलंद है। नतीजतन बेखौफ बालू माफियाओ ने आज खनन टीम पर हमला कर प्रशासन को सीधे तौर पर चुनौती दी है। अब देखना यह है कि बालू माफियाओ के खिलाफ प्रशासन व पुलिस क्या गुल खिलाती है?



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here