बच्चो को पिलायी गयी विटामिन ए की खुराक - Yugandhar Times

Breaking

Thursday, December 28, 2023

बच्चो को पिलायी गयी विटामिन ए की खुराक

 

🔵कमजोरी से बचाने के लिए एक माह तक  बच्चों को पिलाई जाएगी विटामिन ए की खुराक

🔴 विटामिन ए सम्पूर्ण कार्यक्रम के द्वितीय चरण का नपाध्यक्ष प्रतिनिधि ने किया उद्घाटन

🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो  

कुशीनगर। बाल स्वास्थ्य पोषण माह के तहत बुधवार को  पडरौना नगर के महिला हास्पिटल में  विटामिन ए सम्पूर्ण कार्यक्रम के द्वितीय चरण का उद्घाटन नपाध्यक्ष अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष जायसवाल व प्रभारी चिकित्साधिकारी डाॅ. संजीव सुमन ने किया। इसके तहत 9 माह से 5 वर्ष तक के आयु के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई गयी। सरकार द्वारा चलाए जा रहे यह अभियान 31 जनवरी तक चलेगा। 

नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष जायसवाल बुलबुल ज ने कहा कि एक तरफ सरकार निशुल्क राशन वितरण योजना चलाकर गरीब तबके के लोगों को अनाज उपलब्ध करा रही है वही दूसरी तरफ नवजातों के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए शुरुआती चरण से ही माइक्रो विटामिन और अन्य पोषण को लेकर गम्भीर है।  उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में लोगो को अपने व अपने आस-पड़ोस के नवजात शिशुओं को विटामिन ए की खुराक पिलाने की अपील करते हुए कहा कि  विटामिन ए की प्रचुरता से रतौंधी, अंधेपन, रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमी, कुपोषण के अलावा मृत्यु दर में भी कमी लायी जा सकती है। बच्चों को बीमारी सहित कमजोरी से बचाने के लिए यह कदम मील का पत्थर साबित होगा।उन्होंने कहा कि एक माह तक चलने वाले इस कार्यक्रम को जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों से संचालित किया जाएगा। इस में आशा सहयोगिनी भी सक्रिय रूप से हिस्सा लेंगी।

प्रभारी चिकित्साधिकारी  डॉ. संजीव सुमन ने   बताया कि विटामिन ए की खुराक देने के लिए अलग-अलग उम्र के बच्चों में अलग-अलग मात्रा तय की गई है। इसको लेकर अभियान के दौरान कार्य करने वाले चिकित्साकर्मियों को जानकारी दे दी गई है जिसमें 9 माह से पांच साल के बच्चों को छह-छह माह के अंतराल में विटामिन ए की खुराक दिया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि 9 माह से एक साल तक के बच्चों को 1 एमएल, एक साल से उपर व 5 साल तक की उम्र के बच्चों को 2 एमएल दवा का डोज दिया जाएगा। 

कार्यक्रम के दौरान  महिला चिकित्साधिकारी डॉ ज्योति सिंह, डॉ रंजना सत्यार्थी, हेल्थ सुपरवाइजर वीरेंद्र दीक्षित, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष प्रभुनन्द उपाध्याय, बीएचडब्लू सुमित श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार, वरिष्ठ लिपिक प्रह्लाद वर्मा, चीफ फार्मासिस्ट सुरेंद्र गुप्ता, ज्ञानेंद्र तिवारी, बीपीएम सन्तोष श्रीवास्तव, बीएमसी यूनिसेफ रेनू, एएनएम काजल सिंह, पूजा साहा, प्रीति, विद्या कुमारी, नितेश कुमार, आशा, अन्नू देवी, आंगनवाड़ी सोनी देवी, ममता, अर्चना, गीता, नन्दलाल के अलावा अरुण सिंह, अशोक जायसवाल, सचिन साहा, अनूप गौड़, मंथन सिंह, आकाश वर्मा, राजेश कुशवाहा, पिंटू शाह, श्याम जायसवाल सहित अन्य चिकित्साकर्मी व आमजन उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here