🔵 शिक्षक और लिपिक का विवाद पहुचा मानहानि तक
🔴आरोप-प्रत्यारोप बना वर्चस्व की लडाई
🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर । उदित नारायण इण्टर कालेज के भूगोल विषय के प्रवक्ता राजीव यादव व डीआईओएस कार्यालय से संबद्ध लिपिक अखिलानंद राव के बीच चल रहा विवाद कम होने का नाम नही ले रहा है। एक-दुसरे पर आरोप - प्रत्यारोप का विवाद अब मानहानि तक पहुंच गया है। नतीजतन अखिलानंद राव ने राजीव यादव द्वारा लगाये गये भ्रष्टाचार के आरोप को गंभीरता से लेते हुए विधिक नोटिस भेजकर इस विवाद को वर्चस्व की लड़ाई बना दिया है।
लिपिक अखिलानंद राव के अधिवक्ता जलज कुमार सिंह द्वारा राजीव यादव को भेजे गए विधिक नोटिस मे कहा गया है कि उनके मुवक्किल अखिलानंद राव फतेह मेमोरियल इण्टर कालेज मे सहायक लिपिक के पद नियुक्ति है जो विगत कुछ वर्षों से डीआईओएस कार्यालय कुशीनगर से संबद्ध है, जिनको उदित नारायण इण्टर कालेज के प्रवक्ता राजीव यादव द्वारा 20 दिसंबर को व्हाटसअप गुप के जरिए मेरे क्लाइण्ट अखिलानंद के सम्बन्ध में लिखा है कि डीआईओएस कार्यालय में अवैध रूप से सम्बद्ध फतेह मेमोरियल के बाबु अखिलानन्द राव उनकी छवि इस लिए खराब करने का प्रयास कर रहा है क्योकि वह डीआईओएस कार्यालय में भ्रष्टाचार को बढावा देता है। नोटिस मे कहा गया है कि कि राजीव यादव के इस प्रकार के गलत व निराघर तथ्यो को सोसल मिडिया पर प्रसारित करने के वजह से उनके मुवक्किल अखिलानंद की सामाजिक क्षवि को काफी आधात पुहचा है तथा उनके मुवक्किल के विरूद्ध इस प्रकार के निराधार व अपमानजनक सामाग्री प्रसारित करने से उन्हें काफी मानसिक पीडा का सामना करना पडा है। राजीव यादव के इस कृत्य से अखिलानंद की मानहानि हुयी है जो आपराधिक व दण्डनीय कृत्य है। अधिवक्ता जलज कुमार सिंह ने नोटिस के माध्यम से राजीव यादव से कहा है कि नोटिस प्राप्ति के 15 दिवस के अन्दर सोसल मिडिया के उन्ही माध्यमो से उनके मुवक्किल अखिलानंद के सम्बन्ध में प्रसारित की गयी गलत व अधारहीन तथ्यो का खण्डन करते सार्वजनिक माफी मांगे अन्यथा मुवकिकल की ओर से बाध्य होकर राजीव यादव विरूद्ध आपराधिक मानहानि के लिए सक्षम न्यायालय में वाद प्रस्तुत किया जाएगा। जिसकी समस्त उत्तरदायित्व आपकी होगी ।
No comments:
Post a Comment