🔵पडरौना में स्व. कृष्णा साहा व स्व. विमलेश मल्ल स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का सातवां दिन
🔴आज होगा आजमगढ़ और मेजबान टीम के बीच फाइनल मुकाबला,
🔵युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर। पडरौना नगर के यूएनपीजी कॉलेज के खेल मैदान में स्व. कृष्णा साहा व स्व. विमलेश मल्ल की स्मृति में पडरौना क्रिकेट क्लब द्वारा 16वें वर्ष आयोजित क्वालिटी टीवीएस कप क्रिकेट प्रतियोगिता के सातवें दिन शुक्रवार को मीडिया एकादश और व्यापारी एकादश के बीच सद्भावना मैच खेला गया। इसमें व्यापारी एकादश ने मीडिया एकादश को तीन विकेट से शिकस्त दी। मैच के मैन ऑफ द मैच व्यापारी एकादश के उमेश वर्मा रहे।
मीडिया एकादश के कप्तान अशोक शुक्ल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। सलामी बल्लेबाज के रूप में आये मुन्ना अली व सत्येंद्र पांडेय ने तेज शुरुआत की। सत्येंद्र पांडेय का विकेट गिरा तो सुनील यादव बल्लेबाजी करने उतरे, लेकिन वह कुछ खास नहीं कर सके और बिना खाते खोले आउट होकर पवेलियन की ओर चल दिए। इसके बाद खेलने आये प्रिंस तिवारी ने पारी को संभाला। इसी बीच मुन्ना अली का विकेट गिर गया। इससे मीडिया एकादश की टीम दबाव में आ गई। अंत समय में खेलने पहुंचे अजय साहा व वसी खान ने पारी को संभाल लिया। निर्धारित 20 ओवर के खेल में पांच विकेट खोकर मीडिया एकादश 126 रन का स्कोर बना सकी। जवाब में खेलने उतरी व्यापारी एकादश को पहले ओवर में ही पहला विकेट सज्जाद अली के रूप में गिर गया। सज्जाद के बाद खेलने आये उमेश वर्मा ने तेज बल्लेबाजी की और टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया। 17वें ओवर की गेंदबाजी में तीन विकेट शेष रहते ही व्यापारी एकादश ने सद्भावना मैच को जीत लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार उमेश वर्मा को दिया गया। अंपायरिंग सुरज यादव व विवेक गुप्ता ने की। कमेंट्री वैभव गुप्ता व स्कोरिंग बंटी कुशवाहा ने किया। इससे पूर्व मैच का शुभारंभ नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष जायसवाल बुलबुल, एसीएमओ डॉ. एसएन त्रिपाठी, कवि अनूप मिश्र ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार एसएन शुक्ल, संजय चाणक्य, पवन मिश्रा, केडी यादव, कुंदन मिश्र, राजकुमार गिरी, सतीश साहा, इंद्रजीत जायसवाल बबलू, पाली चौरसिया, लिंकन सिंह, सज्जाद अली, नीरज सिंह बिट्टू, गुड्डू अंसारी, विकास जायसवाल, रितेश मल्ल, अभय प्रताप सिंह, आजाद अली, अविनाश श्रीवास्तव, मनीष गुप्ता, विकास वर्मा, अनीष आलम, मुन्ना अली, जितेंद्र साहा, सुरेश रावत, समीर अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment