🔵हाईकोर्ट प्रयागराज ने सीजेएम कुशीनगर को एसडीएम के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी करने का दिया आदेश
🔴 उच्च न्यायालय में अपना पक्ष नहीं रखने के मामले में एसडीएम के खिलाफ हुई कारवाई
🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशानगर। उच्च न्यायालय प्रयागराज ने कुशीनगर सीजेएम को जिले के तमकुहीराज के एसडीएम विकास चंद के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने का निर्देश दिया है। कहना ना होगा कि तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के बांसगांव में हुए अतिक्रमण को हटाने के मामले में उच्च न्यायालय के आदेश का अनुपालन नहीं करने व न्यायालय में अपना पक्ष नहीं रखने के मामले में एसडीएम के खिलाफ यह कारवाई हुई है।
गौरतलब है कि तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के बांसगांव में स्थित भूमि पर हुए अतिक्रमण को हटाने के मामले में उच्च न्यायालय के आदेश का अनुपालन एसडीएम तमकुहीराज द्वारा नहीं करने को उच्च न्यायालय ने इसे कोर्ट का अवमानना माना है। पिछले 13 दिसम्बर को उच्च न्यायालय ने मामले की सुनवाई करते हुए एसडीएम तमकुहीराज विकास चंद्र की अनुपस्थिति पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए 14 दिसंबर को एसडीएम के खिलाफ कोर्ट की अवमानना का दोषी मानते हुए सीजेएम कुशीनगर को गैर जमानती वारंट जारी करने व आगामी 8 फरवरी को उच्च न्यायालय के समक्ष उपस्थित करने का निर्देश दिया है। उच्च न्यायालय के इस सख्त निर्देश के बाद तमकुहीराज तहसील प्रशासन में खलबली मची हुई है। एसडीएम विकास चंद्र का कहना है कि मामले की जानकारी हुई है। उच्च न्यायालय के आदेश का अनुपालन कराया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment