बीईओ अमित सिंह के कुकृत्य के वायरल आडियो सुर्खियों में - Yugandhar Times

Breaking

Thursday, December 14, 2023

बीईओ अमित सिंह के कुकृत्य के वायरल आडियो सुर्खियों में

 

🔴 बीएसए ने कमेटी गठित कर मांगी जांच रिपोर्ट कार्रवाई का दावा खिलायेगा क्या गूल

🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर । जनपद के सेवरही विकास खण्ड में तैनात खण्ड शिक्षा अधिकारी अमित सिंह इन दिनों काफी चर्चा मे है। चर्चा की वजह इनकी ईमानदारी या फिर सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करना नही है बल्कि शिक्षको से अवैध धनउगाही करने को लेकर है। बीईओ अमित सिंह द्वारा शिक्षको से भारी पैमाने में धन उगाही करने का आडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है। हालाकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे अमित सिंह के कुकृत्यो को विभाग-ए-शहंशाह ने संज्ञान मे लेते हुए जांच कराकर कार्रवाई करने का दावा किया है। अब देखना यह होगा कि बीएसए का दावा क्या गुल खिलाता है। 

गौरतलब है विद्यालयों के निरीक्षण के दरम्यान अनुपस्थित पाये गये शिक्षको से छह हजार से लगायत दस हजार रुपये वसूली करने, बिना मान्यता प्राप्त विद्यालयों को बंद कराने के बाद मोटी रकम वसूलकर विद्यालय संचालित कराने व शिक्षको का शोषण कर अवैध तरीके से धन उगाही करने वाले बीईओ अमित सिंह के कुकृत्यो को लेकर एक शिक्षक ने मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत किया था। अभी यह मामला शान्त भी नही हुआ  कि सोशल मीडिया पर अमित सिंह द्वारा शिक्षको से किये जा रहे धनउगाही से संबंधित अलग-अलग चार आडियो एक के बाद एक वायरल हुए है जिसे लेकर अमित सिंह के खिलाफ चर्चाओ का बाजार गर्म है। वायरल एक आडियो मे नवंबर माह में तीन दिन अनुपस्थित रहे सेवरही विकास खंड क्षेत्र के बैजूपट्टी स्थित  प्राथमिक विद्यालय के रामअवध नामक शिक्षक द्वारा अपना परिचय देते हुये कहा जा रहा है कि सर तीन दिन की छुट्टी को ठीक करने के लिए कितना देना होगा। इस पर खण्ड शिक्षा अधिकारी बोल रहे है कि सारी बातें फोन पर नहीं हो सकती हैं। बीआरसी पहुंचकर एक घण्टे में मिलो। दुसरे आडियो में शिक्षिक के अनुपस्थित होने बावजूद पूरे महीने का वेतन जारी करने के लिए शिक्षक द्वारा पाच हजार रुपये दिये जाने व बीईओ के खिलाफ शिक्षक से कुछ न करने की बात कही जा रही है। इसी तरह एक अन्य आडियो में एक मान्यता प्राप्त विद्यालय को अमित सिंह द्वारा सील करने के बाद दुसरे दिन विद्यालय प्रशासन से मोटी रकम लेकर विद्यालय को पुन:संचालित कराने  का दावा किया जा रहा है। 

🔴 पहले सीएम जनसुनवाई पोर्टल पर  की गयी थी शिकायत 

कहना न होगा कि वायरल आडियो से  पूर्व सेवरही विकास खंड क्षेत्र के बैजूपट्टी गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक रामअवध प्रसाद ने  बीईओ अमित सिंह के खिलाफ मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत करते हुये कार्रवाई की मांग की है। बताया जाता है कि बीएसए ने वायरल आडियो को संज्ञान में लेते हुये कमेटी गठित कर जांच रिपोर्ट मांगी है। अब देखने वाली बात यह होगी कि बीएसए रामजियावन मौर्य अपने मातहत खण्ड शिक्षा अधिकारी अमित सिंह के खिलाफ क्या कार्रवाई करते है जबकि सूत्रों का कहना है कि अमित सिंह के कुकृत्यो का पोल खोलने वाले शिक्षक के खिलाफ विभाग  कार्रवाई करने में कोई कोर कसर नही छोड़ेगा।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here