🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क
कुशीनगर । जनपद के सेवरही विकास खंड क्षेत्र के बैजूपट्टी गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामअवध प्रसाद ने सेवरही के खंड शिक्षा अधिकारी पर शिक्षकों से अवैध धनउगाही कर शोषण करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की है।
प्रधानाध्यापक रामअवध प्रसाद ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर न्याय की गुहार लगाते हुए लिखा है कि खण्ड शिक्षा अधिकारी अमित सिंह द्वारा विद्यालयों के निरीक्षण की रिपोर्ट प्रेरणा पोर्टल पर न भेजकर रजिस्टर में अनुपस्थित दिखाकर शिक्षकों से जबरन धनउगाही की जाती है। प्रधानाध्यापक ने कहा है कि एबीएसए अमित सिंह, शिक्षको के मेडिकल अवकाश को रिजेक्ट कर उनसे पैसा मांगते है। इसके अलावा एबीएसए द्वारा खेलकूद के नाम पर प्राथमिक विद्यालय से 500 रुपये और कंपोजिट विद्यालय से 800 रुपये की अवैध वसूली की जाती है। यही नहीं शिक्षकों से पैसे लेकर छुट्टी दी जाती है। शिकायतकर्ता ने शिकायत मे कहा है कि अमित सिंह ने खुद उनसे 6,500 रुपये की अवैध वसूली की है। उनके पास इन सभी चीजों का ऑडियो क्लिप मौजूद है। उन्होंने मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है और इस मामले की जांच कराकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। इस संबंध में बीएसए रामजियावन मौर्य के मोबाइल नंबर पर फोन किया गया लेकिन उनका फोन रिसीव नही हुआ ।
No comments:
Post a Comment