दस वर्षीय बालक का शव गन्ने के खेत मिला, हत्या की आशंका - Yugandhar Times

Breaking

Tuesday, December 12, 2023

दस वर्षीय बालक का शव गन्ने के खेत मिला, हत्या की आशंका

🔴 परिवार का रो-रोकल बुरा हाल

🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर। जनपद के  हाटा कोतवाली क्षेत्र के सकरौली गांव से नौ दिन पहले लापता एक दस वर्षीय बालक का शव सोमवार को दोपहर बाद गन्ने के खेत में मिला। इससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही गांव और आसपास के लोग खेत की ओर दौड़ पड़े। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ और अपर पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का निरीक्षण वस्तुस्थिति का जायजा लिया। हत्या की आशंका जताई जा रही है लेकिन शव सड़ जाने के कारण हत्या के कारण का अभी पता नहीं चल सका है। हालांकि, परिजनों ने अभी किसी के खिलाफ तहरीर नहीं दी है। 

बतादे कि हाटा कोतवाली क्षेत्र के सकरौली गांव के निवासी इंदल प्रसाद का दस वर्षीय पुत्र गोलू तीन दिसंबर की शाम को गांव से जा रही बरात में बाजा देखने गया था। देर शाम को जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसे ढूंढना शुरू किया। काफी प्रयास के बाद भी गोलू नहीं मिला। दूसरे दिन उसके पिता ने हाटा कोतवाली पुलिस को इसकी लिखित सूचना दी, जिस पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर गोलू की तलाश शुरू की। इसके बाद भी परिवार के लोगों और पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली। सोमवार को गांव से पूरब दिशा में स्थित गन्ने के एक खेत में गन्ना की कटाई हो रही थी। इसी दरम्यान एक महिला खेत में गन्ना काटते हुए अंदर गई तो उसे दुर्गंध महसूस हुई। उसने आगे बढ़कर देखा तो वहां शव दिखाई दिया। शोर मचाते हुए महिला बाहर आई। इसकी जानकारी होते ही अन्य लोग भी खेत के अंदर गए तो शव की पहचान नौ दिनों पहले गांव से लापता गोलू पुत्र इंदल प्रसाद के रूप में हुई। परिवार के लोगों को जब इसकी जानकारी हुई तो उनका रो-रो के बुरा हाल हो गया।

🔴 इंस्पेक्टर बोले-

इस संबंध में हाटा के कोतवाल राजप्रकाश सिंह का कहना है कि शव मिलने की जानकारी होने पर तत्काल पुलिस मौके पहुची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिवार के लोग अभी कुछ कहने की हालत में नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here