99 वीं जयंती पर याद किये गये भारत रत्न वाजपेयी - Yugandhar Times

Breaking

Monday, December 25, 2023

99 वीं जयंती पर याद किये गये भारत रत्न वाजपेयी

 

🔴पण्डित वाजपेयी की दूरदृष्टि और मजबूत इच्छाशक्ति के कारण ही भारत परमाणु परीक्षण व कारगिल युद्ध मे पाकिस्तान को शिकस्त देने में रहा सफल-विनय

🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर। नगर पालिका परिषद पडरौना के चेयरमैन विनय जायसवाल ने पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी 99वीं जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि भारत माता के महान सपूत भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की आज जयंती है और इस अवसर पर अटल जी की स्मृतियों को नमन करते हुए नगर की ओर से मैं उनके चरणों में विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

नपाध्यक्ष विनय जायसवाल के अगुवाई मे सोमवार को उनके आवास पर भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन करते हुए नपाध्यक्ष ने कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व० अटल बिहारी वाजपेयी ने भारत निर्माण की जो रूपरेखा निर्धारित की थी उसी नींव पर आगे बढ़ते हुए आज भारत पीएम  नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में स्वर्णिम युग मे प्रवेश कर चुका है और नए आयामों को छू रहा है। उन्होंने कहा कि पण्डित वाजपेयी की दूरदृष्टि और मजबूत इच्छाशक्ति के कारण ही भारत परमाणु परीक्षण और कारगिल युद्ध मे पाकिस्तान को शिकस्त देने में सफल रहा, साथ ही सर्व शिक्षा अभियान जैसे कार्यक्रम ने भारत की शिक्षा व्यवस्था को अग्रणी स्थान में लाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। इसके अलावा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, स्वर्णिम चतुर्भुज योजना ने भारत की आधारभूत संरचना को मजबूत करने का काम किया। 

इस अवसर अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष बुलबुल जायसवाल के अलावा बृजेश शर्मा, दीपक जायसवाल,अभय मारोदिया,विजय कौशिक, भुवर प्रसाद, काशी राजभर, मनीष सिंह,अंकित जायसवाल, आदर्श जायसवाल, सुनील चौहान, धर्मदेव पटेल, शुभम सिंह मंथन, श्याम जायसवाल, दिव्यांश शर्मा, रितेश शर्मा, विक्की शाह, धर्मेंद्र मद्धेशिया, अभय सिंह, पवन शर्मा, सोनू मिश्र के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here