🔴पीडित गिरिजेश राय ने एसपी को शिकायती पत्र देकर जिला पंचायत सदस्य के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लगायी न्याय की गुहार
🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर । लोक निर्माण विभाग मे नौकरी दिलाने के नाम पर जिला पंचायत सदस्य द्वारा 17 लाख रुपये की ठगी करने मामला प्रकाश में आया। मामला जनपद के कसया थाना क्षेत्र का है। पीडित ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर ठगी करने वाले जिला पंचायत सदस्य के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगायी है।
कसया थाना क्षेत्र के भैसहा निवासी गिरिजेश राय पुत्र जयनरायण ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए पत्र में कहा है वह और उनके नजदीकी मित्र पंकज राय पुत्र स्वर्गीय दुर्जन राय व नितेश गुप्ता पुत्र नकछेद गुप्ता जो सभी एक ही गांव के शिक्षित बेरोजगार है। हम सभी को लोक निर्माण विभाग मे नौकरी दिलाने के नाम पर कसया थाना अंतर्गत सिरसिया खोईया गांव के निवासी व जिला पंचायत सदस्य नितिश कुमार यादव पुत्र विगा यादव ने 17 लाख रुपये लिया है। पत्र मे कहा गया है नितिश यादव ने उन लोगो से कहा कि लोक निर्माण विभाग में उनके नजदीक अधिकारी है जुगाड़ बहुत अच्छा है आप सभी का नौकरी लग जायेगा। इसके लिए पहले संविदा पर नियुक्त होगी फिर उसके बाद नियमित व स्थाई हो जायेगा।पीडित ने कहा कि जिला पंचायत सदस्य नितिश ने उन सभी को अपने लाग-लपेट बातो से विश्वास मे लेकर कुल 17 लाख रुपये नगद व मार्कशीट ले लिया लेकिन पांच साल बीत गये आज तक हम लोगो को नौकरी मिला। इसके बाद वे लोग नितिश यादव से अपना रुपये मांगने लगे, पहले तो नितिश रुपये वापस करने के लिए समय-पर- समय देते रहे ऐसे वादा करते हुए पांच साल बीत गये। अब रुपये मागने पर नितिश अंजाम भुगतने का धमकी दे रहे है। गिरिजेश राय ने पत्र मे कहा कि नितिश यादव को दिये रुपये की बकायदे विडियो व आडियो भी है। पीडित ने एसपी से नौकरी के नाम ठगी करने वाले नितिश यादव के खिलाफ अपने स्तर से जाँच कराते हुए मुकदमा दर्ज कर बेरोजगारी की गाढ़ी कमाई वापस दिलाने की गुहार लगायी है।
No comments:
Post a Comment