🔴केन यूनियन के सदस्य ने किया खुलासा, गन्ना आयुक्त को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की
🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर । गलत तरीके से जिले के एक चीनी मिल से फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र बनवाकर जनपद के एक ठेकेदार द्वारा गोरखपुर क्षेत्र के पिपराइच चीनी मिल के ढुलाई का ठेका हथियाकर सरकार का लाखो रुपये का चूना लगाने का मामला प्रकाश मे आया है। कठकुईयां केन यूनियन के सदस्य व कटया गांव के निवासी संजय मिश्रा ने सूबे के चीनी मिल निगम के प्रबंध निदेशक को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है।
जिला गन्ना अधिकारी द्वारा भेजे गये पत्र संख्या - 3354 के जबाब मे ढांढा चीनी मिल के अध्यासी/प्रधान प्रबंधक ने गोलमोल जबाब दिया है जिससे यह साबित होता है कि केन यूनियन के सदस्य द्वारा लगाये गये आरोप कही न कही सत्य है। चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक ने अपने जबाब मे कहा है कि चीनी मिल स्तर से ऐसे अनुभव प्रमाण पत्र जारी किये जाते हैं एवं तीन-चार वर्ष बाद सभी दस्तावेज मुख्यालय को भेज दिया जाता है। उन्होंने कहा है कि आप द्वारा पत्र के साथ जो अनुभव प्रमाण पत्र जांच के लिए प्रेषित किया गया है वह मेरे कार्यकाल का नहीं है। इस लिए उक्त प्रमाण पत्र का जांच कर पाना सम्भव नही हो पा रहा है। कहना न होगा कि ठेकेदार मीरा पाण्डेय द्वारा पेराई सत्र-2022-23 के ढुलाई के लिए निकाले गये टेण्डर मे उक्त अनुभव प्रमाण पत्र लगाया गया है जिसमे ढांढा चीनी मिल द्वारा वर्ष 2014 से 2018 तक ढुलाई का अनुभव दर्शाया गया है। जानकार बताते है कि ढुलाई के लिए निकाले गये टेण्डर मे छह माह के अन्दर जारी किये गये अनुभव प्रमाण पत्र ही मान्य होता है। ऐसे मे वर्ष-2022-23 के ढुलाई टेण्डर मे ठेकेदार ने जो प्रमाण पत्र लगाये गये है वह स्वभाविक तौर पर वर्ष 2022 मे जारी किया गया होगा उस दरम्यान मौजूदा प्रधान प्रबंधक करन सिंह अपने पद पर ढांढा चीनी मिल मे कार्यरत थे। अब सवाल यह उठता है कि जब प्रधान प्रबंध के कार्यकाल मे ही ठेकेदार मीरा पाण्डेय को अनुभव प्रमाण पत्र जारी किया गया है तो प्रधान प्रबंधक ने जिला गन्ना अधिकारी के पत्र के जबाब में क्यो कहा है कि मामला उनके कार्यकाल का नही है ?अगर प्रधान प्रबंधक के कार्यकाल मे यह अनुभव प्रमाण पत्र जारी नही किया गया है तो फिर पेराई सत्र - 2022-23 के टेण्डर मे पुराना प्रमाण पत्र कैसे स्वीकृत कर लिया गया। बेशक! दाल मे कुछ काला नही है बल्कि पूरी दाल काली है जिसकी उच्चस्तरीय जांच मुनासिब होगा।
No comments:
Post a Comment