🔵 पहली घटना का तहरीर मिलने के बाद भी पुलिस ने नही दर्ज किया था दीपक दूबे के खिलाफ मुकदमा, जिसके बाद पत्रकार पर हुआ हमला
🔴 दुसरी घटना का पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, हमलावर पुलिस की पकड से बाहर
🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर । जनपद के कसया नगर के मेजर अमिय नगर वार्ड के निवासी पत्रकार बृजबिहारी त्रिपाठी पर घर मे घूसकर जानलेवा हमला किया गया है। यह हमला कसया थाना क्षेत्र के भलुई मदारीपट्टी निवासी दीपक उर्फ भीम दूबे ने किया है। कहना न होगा कि इस घटना के दो पूर्व इस सडकछाप आदती बदमाश द्वारा पत्रकार के घर में घूसकर उनके पुत्र को मारा-पीटा गया था उस समय पत्रकार बीबी त्रिपाठी ने कसया थाने मे तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगायी थी। किन्तु पुलिस ने कोई कार्रवाई नही किया। परिणामस्वरूप बदमाश दीपक का मनोबल इस कदर बढ गया कि वह दुबारा घर मे घूसकर पत्रकार पर जानलेवा हमला कर दिया है। हालांकि पत्रकार पर जानलेवा हमला किये जाने के बाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर अपनी पीठ थपथपा रही है जबकि हमलावर पुलिस की पकड से बाहर है। ऐसे मे यह कहना मुनासिब होगा कि काश बदमाश दीपक खिलाफ कसया पुलिस पहले ही कार्रवाई कर दी होती तो पत्रकार बीबी त्रिपाठी पर जानलेवा हमला नही होता।
कसया थाना को दिये गये तहरीर मे जख्मी पत्रकार बृजबिहारी त्रिपाठी ने कहा है कि 15 नवम्बर को रात्रि तकरीबन साढे आठ बजे वह अपने कमरे में बैठकर भोजन कर रहे थे तभी भलुई मदारीपट्टी निवासी दीपक उर्फ भीम दूबे पुत्र स्वर्गीय सुनील दूबे उनके घर मे घूसकर गाली देते हुए धारदार हथियार से हमला कर दिया। वह कुछ समझ पाते इससे पहले हमलावर दीपक ने उनके नाक व मुह पर घूसा मारकर लहूलुहान कर दिया और वह जमीन पर गिर गये। इसके बाद हमलावर उन्हें बेरहमी से मारने पीटने लगा। शोर-गुल सुनकर अगल-बगल के लोग इकट्ठा हो गये और बीच-बचाव किये। इसके बाद बदमाश दीपक उनको पूरे परिवार के साथ जान से मारने की धमकी व गाली देते हुए बिना नम्बर वाली बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गया। आए दिन लोगो को मारपीट कर दहशत फैलाने वाले बदमाश दीपक द्वारा लगातार दो बार घर मे घुसकर मार-पीट करने के वजह से पत्रकार बीबी त्रिपाठी व उनका पूरा परिवार डरा सहमा हुआ है। पीड़ित पत्रकार ने हमलावर की गिरफ्तारी कर विधिक कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित के तहरीर पर कसया पुलिस मुकदमा दर्ज कर अपने दायित्वों का इतिश्री कर लिया है जबकि हमलावर पुलिस के पकड से बाहर है। कसया थानेदार का कहना है कि आरोपी के घर दबिश दी गयी है वह फरार है उसका मोबाइल स्वीच आफ बता रहा है।
🔴 दो दिन पहले पत्रकार के बेटे को मारा था दीपकगौरतलब है कि बदमाश दीपक उर्फ भीम दूबे का रोजमर्रा , मार-पीट को अंजाम देना शामिल है बताया जाता है कि 13 नवम्बर को भी दीपक दूबे ने पत्रकार बृजबिहारी त्रिपाठी के घर मे घूसकर उनके पुत्र को बेरहमी से मार-पीटकर लहुलुहान कर दिया था जिसकी लिखित तहरीर पत्रकार श्री त्रिपाठी ने कसया थाने को दी थी लेकिन कसया पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नही किया गया। नतीजतन इस बदमाश का मनोबल इस कदर बढ गया कि वह दुबारा पत्रकार के घर घूसकर पत्रकार पर जानलेवा हमला किया है। ऐसे मे कहना लाजिमी होगा कि अगर कसया पुलिस पहली घटना को गंभीरता से लेते हुए बदमाश दीपक उर्फ भीम दूबे पर कार्रवाई की होती तो पत्रकार पर जानलेवा हमला नही होता।
No comments:
Post a Comment