पुलिस मुठभेड़ मे दो बदमाशों के पैर मे लगी गोली, तीन गिरफ्तार - Yugandhar Times

Breaking

Wednesday, November 8, 2023

पुलिस मुठभेड़ मे दो बदमाशों के पैर मे लगी गोली, तीन गिरफ्तार

 

🔴ईरानी गैंग के तीन सदस्य पुलिस के हत्थे चढे

🔵युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर। जनपद के तमकुहीराज पुलिस, स्वाट व सर्विलांस की संयुक्त टीम की सोमवार की देर रात तमकुहीराज के गाजीपुर भरपटिया के समीप फोरलेन पर अंतर्राज्यीय ईरानी गैंग से मुठभेड़ हो गयी। इसमें तीन सदस्यों को पुलिस ने दबोच लिया। पैर में गोली लगने के कारण दो बदमाश घायल हो गए। पकड़े गए बदमाशों में एक पचास तथा दो पच्चीस - पच्चीस हजार रुपये के इनामी हैं। पुलिस के हत्थे चढे बदमाशों के पास से तमंचा, कारतूस तथा सोने के आभूषण व तीन लाख बीस हजार रुपये नकदी बरामद हुआ है। एडीजी जोन गोरखपुर अखिल कुमार ने टीम की इस सफलता पर एक लाख व एसपी ने 25 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है।

बतादे कि पुलिस के संयुक्त टीम को सोमवार रात एक बजे सूचना मिली कि तमकुहीराज इलाके में कुछ संदिग्ध मौजूद हैं। पुलिसिया कहानी के मुताबिक टीम गाजीपुर भरपटिया के समीप फोरलेन पर संदिग्धों की तलाश में जुट गई। इस बीच दो बाइक से तीन युवकों को आते देख पुलिस टीम ने उन्हें रूकने का इशारा किया। पुलिस देख युवक बाइक मोड़ तेज रफ्तार से वापस भागने लगे। पीछा करने पर युवक बाइक रोक पुलिस टीम पर फायरिंग झोक दिए। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई और वे गिर पड़े। दोनों की पहचान 50 हजार रुपये का इनामी सुल्तान उर्फ यासीन व 25 हजार रुपये का इनामी समीर अब्बास उर्फ वसीम अली, घेर श्यामू खां ठंडी सड़क निकट मदर इंडिया कोल्ड स्टोर थाना कोतवाली नगर जिला फार्रूखाबाद के रूप में हुई। जबकि तीसरे बदमाश नमाजी अली थावे विदेशी टोला थाना थावे जिला गोपालगंज बिहार को टीम ने दौड़ाकर दबोच लिया। बदमाशाें के पास से तीन तमंचा, पांच कारतूस, सोने के छह आभूषण व तीन लाख 20 हजार रुपये बरामद हुए।  गैंग ने बीते दिनों तमकुहीराज में आभूषण दुकानदार के यहां से चोरी की घटना को अंजाम दिया था। घायल बदमाशों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

🔴  ईरानी गैंग की यूपी व महाराष्ट्र में धमक

पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल का कहना है कि फर्रुखाबाद का ईरानी गैंग यूपी के अलावा महाराष्ट्र में सक्रिय है। ये आभूषण दुकानदार को अपना निशाना बनाते हैं। एसपी कहा कि बीते एक नवंबर को तीनो बदमाश तमकुहीराज के दाहूगंज बाजार में आभूषण दुकानदार दशरथ वर्मा की दुकान से सोने के आभूषण चोरी कर फरार हो गए थे। तमकुहीराज से पूर्व इस गैंग ने गोरखपुर में घटना को अंजाम दिया था।

🔴 विभिन्न थानों में दर्ज है मुकदमा 

पुलिस मुठभेड़ मे पुलिस के हत्थे चढे  बदमाशों के विरुद्ध लखनऊ, मैनपुरी, गोरखपुर व कुशीनगर में मुकदमा दर्ज हैं। बताया जाता है कि  सुल्तान पर 14, समीर अब्बास उर्फ वसीम अली पर 12 तथा नमाजी अली के विरुद्ध चार मामले दर्ज हैं।





No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here