पुलिस मुठभेड़ मे दो पशु तस्करों को लगी गोली, चार गिरफ्तार - Yugandhar Times

Breaking

Thursday, November 30, 2023

पुलिस मुठभेड़ मे दो पशु तस्करों को लगी गोली, चार गिरफ्तार

 

🔴अपराध पर अंकुश व अपराधियों पर नकेल कसने की गरज से एसपी द्वारा चलाए जा रहे अभियान 

🔴 लगातार मुठभेड़ के बावजूद  नही रुक रहा पशु तस्करी

🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

कुशीनगर। जनपद के रामकोला थाना क्षेत्र के बनकटा सोहसा मार्ग पर मंगलवार की रात पुलिस और पशु तस्करों के बीच के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान  पुलिसिया कार्रवाई में दो पशु तस्करों के पैर में गोली लगी। मुठभेड़ मे घायल तस्करो के अलावा पुलिस ने दो अन्य तस्करो को गिरफ्तार किया है। 

गौरतलब है कि जिले मे पुलिस कप्तान धवल जायसवाल द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने व अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पशु तस्करों के खिलाफ अभियान  चलाया गया है, जिसके नतीजे भी सामने आ रहे हैं और आये दिन पुलिस व पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ भी हो रही है जिससे पशु तस्करों मे खलबली मची हुई है। यह बात दीगर है कि लगातार मुठभेड़ व गिरफ्तारी के बावजूद  पशु तस्करी रुकने का नाम नही ले रहा है। बीती रात हुई मुठभेड़ मे घायल और गिरफ्तार पशु तस्करों के खिलाफ गोरखपुर, संतकबीरनगर के अलावा जनपद के कसया व पटहेरवा थाने में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत पहले से मुकदमा दर्ज है। 

🔴 क्या है मामला

कुशीनगर पुलिस को मंगलवार देर रात सूचना मिली कि पिकअप वैन से पशु तस्कर गोवंशों को वध करने के गरज से बिहार ले जा रहे हैं। सूचना पर तीन थाने रामकोला, कसया और कप्तानगंज की पुलिस ने पशु तस्करों को रामकोला थाना क्षेत्र के बनकटा सोहसा मोड़ पर नहर के पास घेर लिया। स्वयं को घिरता देख पशु तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी। जबाबी कार्रवाई मे पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमे दो पशु तस्करों के पैर में गोली लगी, जबकि दो मौके से गिरफ्तार किए गए। 

🔴 गिरफ्तार चार में से तीन बिहार के 

पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ मे पकडे गये  चारों तस्करों में से तीन बिहार के गोपालगंज जिले के निवासी हैं। इसमे रुस्तम शाह पुत्र राजा दीवान, लड्डन पुत्र अफसर शाह तथा अब्दुल पुत्र बहारुद्दीन शाह का नाम शामिल है जबकि चौथा अभियुक्त कुशीनगर के थाना पटहेरवा थाना क्षेत्र के पिपरा कनन निवासी ताजीम पुत्र सफीअल्लाह है‌। 

🔴 बरामदगी और आपराधिक इतिहास  

पुलिस ने हत्थे चढे तस्करों के पास से पुलिस टीम ने एक पिकअप वैन, गोवंशीय पशु, दो तमंचा 315 बोर, दो खोखा कारतूस 315 बोर, दो जिंदा खोखा 315 बोर, 5 मोबाइल और 1800 रुपए नकद बरामद किया हैं। इन तस्करो का आपराधिक इतिहास है। रुस्तम शाह पर संत कबीरनगर, लड्डन शाह पर कसया, पटहेरवा थाने में तथा नाजिम पर गोरखपुर थाने में आईपीसी की विभिन्न धाराओं और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here