🔵 केन्द्र की मोदी व सूबे की योगी सरकार संविधान खत्म करने के लिए रच रहे है कुचक्र - रामआसरे
🔴 बैलेट की ताकत से सरकार को करे सत्ता से बाहर-बालेश्वर
🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर । अखिल भारतीय विश्वकर्मा मह्सभा के तत्वावधान मे रविवार को संविधान दिवस पर पडरौना नगर के जूनियर हाईस्कूल के प्रांगण मे विश्वकर्मा महासम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान अतिथियों ने समाज को एकजुट होकर जिसकी जितनी हिस्सेदारी उसकी उतनी भागीदारी की बात कह भाजपा सरकार उखाड फेकने का आह्वान किया।
बतौर मुख्य अतिथि अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा ने कहा कि लोकतांत्रिक राष्ट्र के निर्माण के लिए बाबा साहब द्वारा लिखित संविधान को आज ही के दिन लागू किया गया था। उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा समाज अपने पिछड़ेपन को लेकर चिंतित है। इसके पीछे वजह यह है कि विश्वकर्मा समाज की सरकारी नौकरी व राजनीति मे भागीदारी नही मिली है जिसके वजह से यह समाज दिन-ब-दिन पिछडता चला गया। पूर्व मंत्री ने पिछडे व विश्वकर्मा समाज को एकजुट होने का आह्वान करते हुए भाजपा को आडे हाथ लिया। उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी व सूबे की योगी सरकार संविधान खत्म करने का कुचक्र रच रही है। उन्होंने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि सरकार विश्वकर्मा समाज टूल्स किट देकर पुराने कार्यो मे उलझाकर सत्ता और नौकरी से दूर करके अपना गुलाम रखना चाहती थी, मुलायम सिंह यादव ने विश्वकर्मा समाज व पिछडे वर्ग का सम्मान बढाया, जब विश्वकर्मा समाज की कोई पहचान नही थी तब मुलायम सिंह ने रामआसरे विश्वकर्मा को एमएलसी बनाकर विश्वकर्मा समाज को न सिर्फ राजनीतिक हिस्सेदारी दी बल्कि समाज का मान बढाया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सपा सरकार मे विश्वकर्मा जंयती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया था भाजपा सत्ता मे आते ही विश्वकर्मा जंयती की अवकाश निरस्त कर भगवान को अपमानित किया। पूर्व की सरकारे विपक्ष का सम्मान करती थी आज भाजपा विपक्ष पर मिटाने मे लगी है। उन्होंने समाज के लोगो का आह्वान किया कि एक नजर कारोबार पर और एक नजर दिल्ली व लखनऊ की सरकार पर रखो। अगर यह सरकार आपकी उपेक्षा करती है तो इसे उखाड़ फेको। उन्होंने लोकसभा चुनाव मे सपा को मजबूत करने की अपील की ताकि सपा के सहयोग के बगैर किसी की सरकार नही बन सके।
कार्यक्रम को सपा जिलाध्यक्ष सकीरुलाह अंसारी. पूर्व एमएलसी रामअधव यादव, डा. एसएन विश्वकर्मा,पूर्व व्लाक प्रमुख विक्रमा यादव, राम आधार आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश्वर विश्वकर्मा व सफल संचालन मनोज विश्वकर्मा ने किया। इस अवसर पर राकेश विश्वकर्मा, चंदन विश्वकर्मा सहित विश्वकर्मा व पिछडे समाज के तमाम लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment