डाक्टर कमलेश वर्मा के खिलाफ पडा तहरीर, कार्रवाई की मांग की - Yugandhar Times

Breaking

Thursday, November 2, 2023

डाक्टर कमलेश वर्मा के खिलाफ पडा तहरीर, कार्रवाई की मांग की

 

🔵किलकारी चिल्ड्रेन हास्पिटल पर डाक्टर कमलेश द्वारा परिजनों से मारपीट करने का मामला

🔴डाक्टर की कारस्तानी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब हुआ है वायरल 

🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर । मरीजों के परिजनो से मारपीट करने व अपने रसूख का रौब दिखाकर '' मेरा कोई कुछ नही बिगाड सकता है '' का दावा करके हमेशा विवादो मे रहने वाले  किलकारी हास्पिटल के संचालक डाॅ. कमलेश वर्मा के खिलाफ हरीश सिंह ने कसया पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

बतादे कि जनपद के कसया क्षेत्र के शामपुर निवासी हरीश सिंह सोमवार को अपने जिगर के टुकडे को लेकर कसया के गोपालगढ स्थित किलकारी चिल्ड्रेन हास्पिटल गये थे। वहा चिकित्सक कमलेश वर्मा ने बच्चे को देखने के बाद दो दिन भर्ती कर इलाज करने की बात कही। सब कुछ ठीक-ठाक था बच्चे का इलाज शुरू हुआ लेकिन मंगलवार को एकाएक बच्चे का तवीयत बिगड़ने लगा और बच्चा झटका देने लगा। इस पर पिता हरीश सिंह ने डाक्टर कमलेश वर्मा से मिलकर बेटे को रेफर करने की बात कही। हरीश के अनुसार जब वह डाॅ. कमलेश वर्मा से अपने बेटे को रेफर करने की बात कही तो डाक्टर वर्मा ने उन्हे पडरौना स्थित अपने दुसरे किलकारी हास्पिटल पर बच्चे को लेकर चलने का दबाव बनाया लेकिन हरीश अपने बच्चे की बिगड़ती हालत को देखते हुए गोरखपुर रेफर कराने के जिद पर अडिग रहे। इसके बाद डाॅ. वर्मा ने बच्चे को रेफर कर दिया इस दौरान हरीश ने इलाज के दरम्यान चलाये गये दवा की पर्ची की मांग की ताकि गोरखपुर के चिकित्सक यह जान  सके कि पूर्व मे कौन-कौन सी दवा चलाया गया है। डाॅ. कमलेश यह कहकर दवा की पर्ची देने से इंकार कर दिया कि यह हास्पिटल के रिकॉर्ड मे रहता है। इस पर मासूम के पिता ने मोबाइल से फोटो खीचकर काम चलाने बात कही तो डाक्टर बिदक गये और स्थिति मारपीट तक पहुंच गयी। डाक्टर कमलेश अपने हाथ मे हाकी लेकर परिजनो की तरफ चलाने लगे। इस पूरे घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। इधर बच्चे की बिगड़ते स्थिति को देखते हुए हरीश मासूम को लेकर तत्काल गोरखपुर रवाना हो गये। कहना न होगा कि  डाॅ. कमलेश वर्मा पडरौना व कसया में किलकारी नाम से हास्पिटल संचालित करते है। घटना कसया के गोपालगढ स्थित किलकारी चिल्ड्रेन हास्पिटल का है।

🔴 पीडित ने पुलिस को दिया तहरीर 

गोरखपुर उपचार के बाद अपने जिगर के टुकडे के स्वास्थ्य मे सुधार होने के पश्चात हरीश सिंह बुधवार को कसया पुलिस को डाक्टर कमलेश वर्मा की कारगुजारी से अवगत कराते हुए तहरीर सौपा है। पुलिस को दिये गये तहरीर मे हरीश सिंह ने कहा कि उनके तीन माह का पुत्र शिवा की तबियत खराब थी। इलाज के लिए वह  30 अक्टूबर को तकरीबन दिन के एक बजे कसया के गोपालगढ स्थित किलकारी हास्पिटल में डाक्टर कमलेश वर्मा को दिखाने ले गये थे, जहां डाक्टर ने बच्चे को भर्ती कर इलाज शुरू किया, 24 घण्टे के इलाज के बावजूद बच्चे के स्वास्थ्य में सुधार नही हुआ। बल्कि बच्चे की तबियत पहले ज्यादा बिगड़ गयी। हरीश ने आरोप लगाया है कि डा० कमलेश वर्मा ने 3 माह के बच्चे को हाई प्रोटेंशियल मेडिसीन का हैवी डोज दे दिया जिसके वजह से उनका पुत्र मरणासन्न अवस्था में पहुंच गया, बच्चे का दम घुटने लगा। बच्चे के शरीर में प्वाइजन फैल गया, बच्चे माँ रोने-बिलखने लगी। उन्होंने कहा यह देख वह डाक्टर कमलेश वर्मा  से बोले कि आप ने जहरीली दवा का इन्जेक्शन दिया है जिसके कारण से मेरा लड़का आप के अस्पताल में मर जायेगा। मेरी पर्ची देकर डिस्चार्ज कर दिजिये। इस पर डाॅ. कमलेश वर्मा ने उन्हें हाकी से मारा-पीटा और माँ बहन की गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। हरीश ने तहरीर मे यह भी कहा है कि विवाद होने के बाद डाक्टर ने उनके बेटे को विशैला इन्जेक्शन लगा दिया जिससे उनका तीन माह का पुत्र बिहोशी हालत में पहुच गया। बच्चे को बिहोशी हालत मे गोरखुपर साबित्री हास्पिटल लेकर पहुंचे जहा चिकित्सको ने बच्चे को भर्ती कर उपचार शुरू किया है। उन्होंने कहा कि डा० कमलेश वर्मा ने बच्चे को आन्तरिक चोट पहुंचने के उद्देश्य से जानबूझकर विषाक्त दवा दिया। जिसका विरोध करने पर उन्हें मारा-पीटा है। उन्होंने तहरीर के साथ मेडिकल रिपोर्ट देते हुए डाॅ. कमलेश वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कार्रवाई करने की मांग की है।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here