कुश्ती में गोरखपुर के पहलवानों का रहा दबदबा - Yugandhar Times

Breaking

Thursday, November 30, 2023

कुश्ती में गोरखपुर के पहलवानों का रहा दबदबा

 

🔴कुशीनगर महोत्सव में पूर्व प्रधानाचार्य शिक्षाविद स्वर्गीय पंडित अनिरुद्ध शुक्ल की स्मृति में आयोजित चार दिवसीय खेल प्रतियोगिता का समापन

🔵युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर।पूर्व प्रधानाचार्य शिक्षाविद स्वर्गीय पंडित अनिरुद्ध शुक्ल की स्मृति में आयोजित चार दिवसीय राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का समापन हुआ। समापन के अंतिम दिन राज्य स्तरीय पहलवानों से प्रेरण पाकर कालेज के छात्राओं ने भी दंगल में जोर आजमाइश की। प्रतियोगिता में गोरखपुर के पहलवानों का दबदबा रहा। 97 किलो भार की कुश्ती में गोरखपुर के पहलवान सत्यम यादव प्रथम रहे। सभी विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि पूर्वांचल महोत्सव के अध्यक्ष विनय राय और खेल अधिकारी रवि निषाद ने ट्रैक शूट और मेडल देकर सम्मानित किया गया।

जनपद के विशुनपुरा विकास खण्ड अन्तर्गत मंसाछापर स्थित नेहरू इंटर कॉलेज में राज्य स्तरीय चार दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । दो दिन फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन हुआ और मंगलवार को कुश्ती प्रतियोगिता के साथ समापन हुआ। कुश्ती में 97 किलो भार में गोरखपुर के सत्यम यादव ने शुभम यादव व पटखनी दी। इसी प्रकार 92 किलो की कुश्ती में गोरखपुर के सत्यम पाल ने शुभम मिश्रा को एवं 86 किलो भार में वाराणसी के सौरभ सिंह ने गोरखपुर के शिवम यादव को पटखनी दिया। 79 किलो भार में वाराणसी के राजू ने कुशीनगर के सागर को, गोरखपुर के हरिओम ने देवीपाटन के विवेक को, गोरखपुर के मोहित ने देवीपाटन के नीरज पाल को, गोरखपुर के पवन ने प्रयागराज के संजीत को, गोरखपुर के मोहित ने अपने गृह जनपद के अनुज यादव को पराजित किया। प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को पूर्वांचल महोत्सव के अध्यक्ष विनय राय, जिला क्रीड़ा अधिकारी रवि निषाद और हनुमान इंटर कालेज के प्रधानाचार्य शैलेंद्र दत्त शुक्ल ने ट्रैक शूट और मेडल देकर सम्मानित किया। आयोजक हनुमान इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शैलेंद्र दत्त शुक्ल ने कहा की केन्द्र की मोदी व सूबे की योगी सरकार खेल को लेकर गंभीर है। इसका लाभ खिलाड़ियों को उठाना चाहिए।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here