🔴 समाज के अतिंम व्यक्ति को योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए सरकार कटिबद्ध - सांसद
🔴शासन की लोक कल्याणकारी योजनाओं को पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाना विकसित भारत संकल्प यात्रा का है मुख्य उद्देश्य - डीएम
🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर । "विकसित भारत संकल्प यात्रा" के प्रचार-प्रसार के लिए रविवार को कलेक्ट्रेट परिसर से क्षेत्रीय सांसद व विधायक सहित जिलाधिकारी ने एलईडी वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
सांसद विजय कुमार दुबे ने कहा केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के अतिंम व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से प्रसार वाहन के जरिए प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। ताकि जरूरतमंद लोगो को योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके। उन्होने कहा कि सभी वैन पर अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है ताकि मामले लंबित न रहें। सासंद ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन, आवश्यक वित्त पोषण सुविधाएं, एलपीजी कनेक्शन, गरीबों के लिए आवास, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, विश्वसनीय स्वास्थ्य सेवाएं, स्वच्छ पेय जल सुविधा, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आदि जैसी बुनियादी सुविधाओं के प्रति जागरूक करने व अंतिम पायदान पर खडे व्यक्ति को योजनाओं का लाभ पहुंचाने के कैंप लगाया जाएगा। उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा के सम्बन्ध में बताया कि प्रमुख योजनाओं के लाभ से वंचित लोगो तक जनकल्याणकारी योजनाओ का लाभ पहुंचाना संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्य योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, पीएम आवास योजना ग्रामीण, पीएम उज्जवला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड ,पीएम पोषण अभियान, हर घर जल जल जीवन मिशन सहित अटल पेंशन आदि योजनाओं से वंचित पात्र लाभार्थियों को जोड़ते हुए लाभान्वित किए जाने का कार्य किया जाएगा।
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कहा कि शासन की लोक कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करना तथा जिन पात्र लाभार्थियों को अभी तक योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है उन्हें लाभान्वित करना विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य है।ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा शहरी क्षेत्रों में पीएम स्वनिधि योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना ,पीएम मुद्रा लोन योजना, स्टार्टअप इंडिया स्टैंड अप इंडिया, आयुष्मान भारत सहित कुल 17 योजनाओं के लिए अभियान चलाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि उक्त सभी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जनपद स्तरीय नोडल अधिकारी एवं ग्राम स्तरीय समिति का गठन करते हुए सभी विभागों द्वारा तैयारिया पूर्ण कर ली गई है। मुख्य विकास अधिकारी गुंजन दिवेदी ने कहा कि समस्त कार्यक्रम विकास खंड स्तर पर बीडीओ को नोडल अधिकारी तथा एलईडी वैन प्रभारी को कार्यक्रम की समस्त रूप रेखा उपलब्ध करा दिए गए हैं, जो आज ही से प्रभावी है।इस अवसर पर सदर विधायक मनीष जायसवाल, विधायक खड्डा विवेकानंद पांडेय ,विधायक हाटा मोहन वर्मा,विधायक रामकोला विनय प्रकाश गौड़ , पीडी जगदीश त्रिपाठी, डीपीआरओ आलोक प्रियदर्शी, बीएसए राम जीयावान मौर्य, डीसी मनरेगा राकेश त्रिपाठी, डीडीओ कल्पना मिश्र आदि जनपद स्तरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment