चेयरमैन ने ईओ पर लगाया गंभीर आरोप, जारी किया नोटिस मांगा स्पष्टीकरण - Yugandhar Times

Breaking

Thursday, November 2, 2023

चेयरमैन ने ईओ पर लगाया गंभीर आरोप, जारी किया नोटिस मांगा स्पष्टीकरण

🔵चेयरमैन और अधिशासी अधिकारी आमने-सामने, नगर पंचायत कार्यालय का तापमान बढा

🔴 ईओ की मनबढई की खूब हो रही है चर्चा 

🔵 संजय चाणक्य 

कुशीनगर । कर्मचारी से मारपीट व आम जनमानस से सीधे मुंह बात न करने वाले तमकुहीराज नगर पंचायत के मनबढ ईओ अमित सिंह पर चेयरमैन ने कर्मचारी आचरण के विपरीत कार्य करने सहित तमाम गंभीर आरोप लगाते हुए नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। 

काबिलेगौर है कि जिले के तमकुहीराज नगर पंचायत ईओ अमित सिंह की कारगुजारी व मनबढ रवैया के कारण चर्चा मे है। ईओ द्वारा आउटसोर्सिंग कर्मचारी कुन्दन पाण्डेय के साथ की गई मारपीट व बदसलूकी का मामला अभी शांत भी नही हुआ कि ईओ और चेयरमैन  आमने-सामने आ गए है। दोनो एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे है। नतीजतन नपा कार्यालय का तापमान सातवे आसमान पर पहुच गया गया है। 

🔴चेयरमैन ने ईओ के खिलाफ जारी किया नोटिस 

नगर पंचायत अध्यक्ष जेपी गुप्ता ने अधिशासी अधिकारी अमित सिंह पर तमाम गंभीर आरोप लगाते हुए नोटिस जारी कर स्वयं उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने के लिए निर्देशित किया है। चेयरमैन ने जारी पत्र में  अधिशासी अधिकारी अमित सिंह पर निकाय हित में कार्य नहीं करने, विकास कार्य में प्रगति नहीं लाने, शासकीय कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने, मुख्यालय पर रात्रि विश्राम नही करने, निविदा प्रक्रिया अमल में नही लाने, नशे की हालात में चौकीदार एवं आउटसोर्सिंग कर्मचारी व कम्प्यूटर आपरेटर कुन्दन पाण्डेय से मारपीट करने, लोकसेवक नियमावली के विरुद्ध आचरण करने, भाजपा नेता अजय राय से अभद्रता करने,  जिलाधिकारी द्वारा वेतन आहरण पर रोक लगाने के बावजूद उसका उलंघन करने आरोप लगाते हुए  स्पष्टीकरण मांगा है। चेयरमैन ने पत्र मे ईओ को स्वयं उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है। 

🔴 आरोप-प्रत्यारोप 

नपाध्यक्ष जेपी गुप्ता द्वारा अधिशासी अधिकारी अमित सिंह को नोटिस जारी करने के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। इसी कडी मे ईओ अमित सिंह ने चेयरमैन  जेपी गुप्ता पर पूर्व में नीलाम टैक्सी स्टैंड जो अनियमितता के कारण निलंबित है, को बहाल करने, नियम विरुद्ध तरीके से कार्य कर रहे आउ सोर्सिंग फर्म को जारी रखने के लिए गलत ढंग से दबाव बनाने का आरोप लगाया है।

🔴 चर्चाओ का बाजार गर्म 

नगर पंचायत अध्यक्ष जेपी गुप्ता और अधिशासी अधिकारी अमित सिंह के बीच शुरू हुए आरोप-प्रत्यारोप के इस युद्ध से पूर्व मनबढ ईओ अमित सिंह द्वारा शराब के नशे मे लोकसेवक नियमावली आचरण को ताक पर रखकर आउटसोर्सिंग कम्प्यूटर आपरेटर कुन्दन पाण्डेय के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश मे आया था। इस मामले में पीड़ित आउट सोर्सिंग कर्मचारी कुन्दन पाण्डेय ने बुधवार को ईओ अमित सिंह के खिलाफ तमकुहीराज पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगायी है। कहना न होगा कि चर्चाओ के बाजार मे ईओ अमित सिंह की मनबढई की चर्चा खूब है। ऐसे मे ईओ और चेयरमैन के आपसी खींचतान के कारण नगर का विकास कार्य प्रभावित होना स्वाभाविक है।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here