दीपक ने सांसद संघमित्रा को बताया पत्नी, स्वामी प्रसाद सहित पांच पर धोखाधड़ी का नोटिस जारी - Yugandhar Times

Breaking

Saturday, November 18, 2023

दीपक ने सांसद संघमित्रा को बताया पत्नी, स्वामी प्रसाद सहित पांच पर धोखाधड़ी का नोटिस जारी

🔴समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य और उनकी बेटी भाजपा सांसद संघमित्रा मौर्य  विवादों में घिरे 

🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

लखनऊ /कुशीनगर । हिन्दू देवी-देवताओं पर हमेशा अमर्यादित टिप्पणी कर हिन्दूओ की भावनाओं को छलनी करने वाले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य और उनकी बेटी भाजपा सांसद संघमित्रा मौर्य  विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। पिता-पुत्री  पर लखनऊ के रहने वाले दीपक कुमार स्वर्णकार नामक एक व्यक्ति ने धोखाधड़ी और मारपीट का आरोप लगाया है। इस मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट ने बीजेपी सांसद संघमित्रा और स्वामी प्रसाद मौर्य समते पांच लोगों को 6 जनवरी को कोर्ट में तलब किया है। आरोप है कि बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य बिना तलाक के दूसरी शादी की।

🔴दीपक का दावा संघमित्रा से की है शादी

राजधानी लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी मे रहने व सासंद संघमित्रा पर आरोप लगाने वाले दीपक कुमार स्वर्णकार का कहना है कि उन्होंने संघमित्रा मौर्य से शादी की थी, लेकिन बीजेपी सांसद संघमित्रा ने उनसे तलाक लिए बगैर दूसरी शादी की। स्वर्णकार ने यह भी दावा किया कि संघमित्रा ने 2019 के अपने चुनावी हलफनामे में खुद को अविवाहित बताया है जो झूठ है। दीपक ने  भाजपा सांसद संघमित्रा मौर्य पर आईपीसी की धारा 420, 494, जबकि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व एमएलसी  स्वामी प्रसाद मौर्य व कुशीनगर जनपद के तीन युवको पर आईपीसी की धारा 323, 504, 506 और 120बी के तहत मामला दर्ज करने का आवेदन किया है। इन लोगों पर जान से मारने की धमकी देने और मारपीट करने का आरोप लगाया है।

🔵 कोर्ट ने संघमित्रा व स्वामी सहित पांच को जारी किया नोटिस

दीपक स्वर्णकार की शिकायत पर एमपी एमएलए कोर्ट ने इस मामले में संघमित्रा को बिना तलाक लिए दूसरी शादी करने और चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामें में गलत जानकारी देने के आरोप में तलब किया है जबकि हिन्दू देवी-देवताओं पर अमर्यादित टिप्पणी कर विवादो मे रहने वाले सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य एंव उनके साथ रहने वाले कुशीनगर जनपद की तीन युवाओ को मारपीट व आपराधिक साजिश की धाराओं के मामले में 6 जनवरी को हाजिर होने का निर्देश दिया है। उक्त तिथि को इस मामले की सुनवाई होगी।

🔴2016 से संघमित्रा थी मेरे साथ लिव इन रिलेशनशिप मे

दीपक का दावा है कि वह वर्ष 2016 से संघमित्रा मौर्य के साथ लिव इन रिलेशनशिप में थे। संघमित्रा ने बताया था कि उनका पहली शादी से तलाक हो चुका है। जिसके बाद वर्ष 2019 में दीपक और संघमित्रा ने घर पर ही शादी कर ली थी, लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में संघमित्रा ने चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में खुद को अविवाहित बताया। बाद में पता चला कि संघमित्रा का 2021 में तलाक हुआ था।

🔵दीपक बोले- स्वामी प्रसाद मौर्य ने कराया था जानलेवा हमला 

दीपक स्वर्णकार का कहना है कि वर्ष 2021 में जब उन्होंने विधि विधान से संघमित्रा से विवाह करने के लिए कहा तो स्वामी प्रसाद मौर्य ने उन पर कई बार अलग-अलग जगहों पर जानलेवा हमला कराया और मारपीट की। दीपक ने कोर्ट में अपना और गवाह का बयान भी दर्ज कराया है। संघमित्रा मौर्य यूपी के बदायूं से बीजेपी सांसद हैं और दीपक कुमार स्वर्णकार पेशे से पत्रकार हैं।

🔴इन लोगों को बनाया गया आरोपी

इस प्रकरण में स्वामी प्रसाद मौर्य और अन्य आरोपियों को एमपीएमएलए कोर्ट के विशेष एसीजेएम अम्बरीश श्रीवास्तव ने तय तारीख पर पेश होने का आदेश दिया है. सुशांत गोल्फ सिटी के रहने वाले वादी दीपक स्वर्णकार ने कोर्ट में सांसद संघमित्रा, स्वामी प्रसाद मौर्य, उनकी पत्नी शिवा मौर्य, पुत्र उत्कृष्ट मौर्य, के अलावा कुशीनगर जनपद के तीन युवको  के खिलाफ परिवाद दाखिल किया था। 

🔵शादी से संबंधित तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल

दीपक और संघमित्रा की शादी से संबंधित कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही हैं. हालांकि '' युगान्धर टाइम्स '' इन तस्वीरों के सही होने का दावा नहीं कर रहे है. अब सभी को कोर्ट में होने वाली सुनवाई का इंतजार है कि स्वामी प्रसाद मौर्य और उनकी बेटी की ओर से इस मामले में अपने पक्ष में क्या दलील दी जायेगी।

🔴 पडरौना का तीन बार विधायक रह चुके है स्वामी

स्वामी प्रसाद मौर्य कुशीनगर जिले की पडरौना विधानसभा सीट से लगातार तीन बार विधायक चुने जा चुके हैं। वर्ष 2009 में बसपा के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़े, लेकिन 20 हजार वोटों के अंतर से हार गए। इसी वर्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने विधानसभा का उपचुनाव लड़ा और बड़े अंतर से जीत दर्ज कर कुशीनगर की राजनीति के केंद्र में आए। यह सिलसिला पिछले 13 वर्ष, साल 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले तक चला। वर्ष 2022 के विधान सभा चुनाव स्वामी प्रसाद सपा के बैनर तले फाजिलनगर विधानसभा से चुनाव लडे थे जहां उन्हें उन्हे हार का सामना करना पडा।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here