🔵उ0प्र0 श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के तत्वावधान मे '' लोकतंत्र मे प्रशासन व पत्रकार भूमिका '' पर आयोजित संगोष्ठी
🔴 संगठन ने जनहित से जुड़े समस्याओं के साथ तीन सूत्रीय मांगों से जिलाधिकारी का कराया ध्यान आकृष्ट
🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर । जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कहा कि जब समाज में जिम्मेदार लोग अपने दायित्वो का निर्वहन जिम्मेदारी पूर्वक करने के बजाय किन्तु-परन्तु का सहारा लेकर अपने दायित्व से विमुख हो जाते है तो ऐसे लोग महाभारत की तरह समाप्त हो जाते है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र दुनिया के लिए नया शब्द हो सकता है लेकिन भारत के लिए नही, हम वैचारिक रूप से अनादिकाल से लोकतांत्रिक है, हमने कभी किसी के विचारों को दबाया नही है।
जिलाधिकारी गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में उ0प्र0 श्रमजीवी पत्रकार यूनियन कुशीनगर के तत्वावधान मे प्रेस से मिलिए कार्यक्रम के तहत '' लोकतंत्र मे प्रशासन एवं पत्रकार की भूमिका '' पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किसी भी लोककल्याणकारी राज्य, राष्ट्र और समाज मे असहमति की गुंजाइश नही होगी तो वह आगे नही बढ सकता है। समाज, राष्ट्र और मानवता के लिए असहमति की गुंजाइश आगे बढने की पहली सीढी है। असहमति विरोध नही बल्कि सुधार करने का मौका देती है। डीएम ने भारत मे प्राचीन काल के अलग-अलग मतों के आठ विद्यालयो का जिक्र करते हुए कहा कि इन सभी के सिद्धांत एक-दुसरे से अलग है इसके बावजूद इस देश में सभी प्रकार के विचारधाराओं को एक साथ लेकर चलने की परम्परा प्राचीन रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि लोकमंगल का भाव हमारी जिम्मेदारी का बोध करता है इस लिए आप और हम (प्रशासन और पत्रकार) मिलकर स्वच्छ समाज निर्माण कर सकते है। पत्रकारिता भी साहित्य की एक विधा है सकरात्मक सोच के साथ किये गये कार्यों की कभी दुर्गति नही होती है। उन्होंने कलमकारो से नि:संकोच समस्याओं से अवगत कराने की अपील करते हुए कहा कि कुशीनगर जनपद में पर्यटन एंव कृषि क्षेत्र मे अपार संभावनाएं है हम सभी मिलकर जनपद को विकास की नई उंचाई पर ले चले ताकि यहां के युवाओं को विदेश जाने की जरूरत नही पडे। अंत में जिलाधिकारी ने दुस्यंत कुमार की पंक्ति '' सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं,मेरी कोशिश है कि ये सूरत बदलनी चाहिए। '' पढकर समाज व राष्ट्र के लिए बेहतर करने की अपील की।
वरिष्ठ पत्रकार मिथलेश्रर पाण्डेय ने कहा कि लोकतंत्र में असहमति की मौजूदगी ही लोकतंत्र को जीवंत बनाती है। उन्होंने कहा कि मीडिया और प्रशासन दोनो का एक दुसरे से पुरी तरह सहमत होना यह जरूरी नही है। मीडिया स्वतंत्र रूप से इमानदारी पूर्वक अपने दायित्वो का निर्वहन करे और प्रशासन संबंधित सूचनाओं को संज्ञान ले। प्रशासन संवेदनशील है तो ठीक ढंग से काम होगा लेकिन मीडिया संवेदनशीलता से कार्य करेगी तो टकराव होना स्वाभाविक है। उन्होंने पत्रकारों से अपील किया कि सच को सच की तरह परोसिये लेकिन विवेक के साथ, छोटी सी चूक व विवेकहीनता समाज को प्रभावित कर सकती है। इसी कडी में वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र वर्मा, सूर्य प्रकाश राय, एसएन शुक्ला ने पत्रकारों की समस्याओ के साथ साथ जनपद में शिक्षा व चिकित्सा की दुर्दशा को प्रमुखता से रखा। संगठन के जिलाध्यक्ष सुभाष चंद श्रीवास्तव ने पत्रकारों के हित में जिलाधिकारी के समक्ष तीन सूत्रीय मांग रखी, जिसमें पत्रकारो को टोल टैक्स की समस्या से निजात दिलाने, पत्रकारो के खिलाफ मुकदमा लिखने से पूर्व डीएम की सहमति लेने व पत्रकारो को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने की मांग शामिल रही। कार्यक्रम के अंत मे संगठन के महासचिव संजय चाणक्य ने सभी के प्रति आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया जबकि कार्यक्रम का संचालन मनंजय तिवारी ने किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार ज्योतिभान मिश्रा, बीबी त्रिपाठी,अनिल पाण्डेय, कृष्ण मोहन पाण्डेय, अजय मिश्रा, अशोक शुक्ला, दीपक मिश्रा, राकेश श्रीवास्तव, आरके भट्ट, शम्भू मिश्रा, आदित्य श्रीवास्तव, अजय त्रिपाठी, गौरीशंकर गुप्ता, आदित्य दीक्षित, संतोष सिंह, संयोग श्रीवास्तव, परमेश्वर यादव, शैलेन्द्र गुप्ता, उपेन्द्र तिवारी, मुकेश पटेल, रत्नेश मिश्रा, अशोक मिश्रा, शम्भू चौहान, अनिरुद्ध गुप्ता, अभय मिश्रा, अमित मिश्रा,हनुमान वर्मा अश्वनी तिवारी, सतेन्द्र पाणि, मदन शर्मा, संजय श्रीवास्तव, संदीप कुशवाहा, सतीश मणि त्रिपाठी राजेन्द्र गुप्ता, अशोक सिंह के सहित तमाम पत्रकार के अलावा अपर जिला सूचना अधिकारी राहुल गुप्ता उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment