प्रवासी मदद फाउंडेशन ने किया पत्रकार व समाजसेवियों को सम्मानित - Yugandhar Times

Breaking

Monday, October 9, 2023

प्रवासी मदद फाउंडेशन ने किया पत्रकार व समाजसेवियों को सम्मानित

 

🔴 पत्रकारिता जगत व समाजसेवा के क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले  को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मानित

🔴युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर। प्रवासी मदद फाउंडेशन द्वारा रविवार को पडरौना नगर में स्थित एक होटल मे सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमे पत्रकारिता के क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले  जिले के पत्रकार व समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाले विभिन्न संस्थाओं के सम्मानित प्रतिनिधि मंडल को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार एसएन शुक्ला व अरविंद यादव ने माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्पहार अर्पित व दीप प्रज्वलित कर किया।इस दौरान पत्रकार एसएन शुक्ला ने कहा कि  समाज के दबे कुचले व पीड़ित व्यक्तियों के भलाई का आवाज उठाना मनुष्य का परम धर्म है। विशिष्ट अतिथि परमात्मा पांडेय व वरिष्ठ पत्रकार आशोक शुक्ल ने कहा की समाज सेवी संस्थाओं द्वारा शिक्षा व चिकित्सा के क्षेत्र मे किया जा रहा पहल बहुत सहरानीय है इससे समाज के अंतिम व्यक्ति को उच्च सम्मान व शिक्षा पाने का अवसर प्राप्त होता है। वरिष्ठ पत्रकार संजय चाणक्य ने कहा की शिक्षा वह शक्तिशाली हथियार है जिसके प्रयोग से राष्ट्र मे शैक्षिक पुर्नजागरण की क्रांति आएगी।उन्होंने प्रवासी मदद फाउंडेशन द्वारा विदेशों मे फसे भारतीयों की घर वापसी कराये जाने  वाले संस्था प्रवासी मदद फाउंडेशन के कार्यो की प्रशंसा करते हुए हर समय सहयोग देने की बात कही। प्रवासी मदद फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश कुमार ने अतिथियों के प्रति अभार व्यक्त किया व संस्था के पदाधिकारियों के प्रति कृत्यागता जाहिर की। मुख्य रुप से राकेश गौड़,नीलांबुज मिश्र संतोष सिंह,राजन प्रजापति,विजय मद्देशिया, शशिकांत मिश्रा, प्रदीप पांडेय,संदीप मिश्र,प्रिंस तिवारी, संतोष गोड, बृजेश कुमार, शनि शर्मा, प्रिंस, सूरज, अतुल,इजहार, हाजरा खातून, मुकेश, शिवनाथ कुशवाहा, मारकंडेय,अजीमुल आदि लोगो का माल्यार्पण कर उन्हे प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का अध्यक्षता राजन विश्वकर्मा व संचालन मुनीम गौतम ने किया।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here