सफाई महाभियान के तहत नपाध्यक्ष ने टीम के साथ किया श्रमदान - Yugandhar Times

Breaking

Sunday, October 1, 2023

सफाई महाभियान के तहत नपाध्यक्ष ने टीम के साथ किया श्रमदान

🔵पीएम मोदी के जन्मदिवस से गांधी जयंती के बीच मनाये जा रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम 

🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से गांधी जयंती के बीच मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के क्रम में रविवार को पडरौना नगर पालिका अध्यक्ष विनय जयसवाल की अगुवाई मे सफाई महाभियान संकल्प के साथ नगर के मानस कॉलोनी स्थित श्री बुढ़िया माता मंदिर परिसर में श्रमदान किया। इस दौरान मंदिर क्षेत्र में झाड़ू लगाने के अलावा नवनिर्मित छठ घाट सीढ़ियों की धुलाई व सफाई, झाड़ियों की कांटछांट भी की गई।

नपाध्यक्ष श्री जायसवाल ने कहा कि  शासन से मिले निर्देश के अनुपालन में शनिवार को नगरपालिका बोर्ड बैठक आहूत कर सर्वसम्मति से नगर को पूर्ण स्वच्छ और स्वास्थ्य बनाने के उद्देश्य से सफाई महाभियान से सम्बंधित प्रस्ताव पारित किया गया। इसके साथ ही सभी सभासदों के साथ सफाई महाभियान को लेकर शपथ भी ली गयी। पीएम मोदी के आह्वान पर आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर उन्होंने कहा कि स्वयं देश के मुखिया ने हाथ मे झाड़ू लेकर भारत को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने का बीड़ा उठाया है जिसे नगर की गली गली तक सफल बनाने की जिम्मेदारी हम सभी की है। नपाध्यक्ष ने कहा कि नगरपालिका सफाई अनुभाग की विशेष टीम का गठन कर हर वार्ड में इस अभियान की सफलता के लिए पूरे नगरपालिका तंत्र को लगाया गया है। अध्यक्ष ने सेवा पखवाड़ा के तहत 154 घण्टे के सफाई महाभियान को प्रभावी ढंग से गली गली तक पहुंचाए जाने के लिए नपा के सफाई नायकों और सफाई सेवकों की लगन और कर्मठता को भी सराहा। कार्यक्रम के दौरान उनके साथ प्रमुख रूप से ईओ सन्तराम सरोज, सफाई निरीक्षक रियाजुद्दीन, रवि प्रताप सिंह, सफाई नायक अनिल मौर्य, अरुण सिंह, अब्दुल लतीफ, घनश्याम, अनिल रावत, दिनेश चौधरी, सुनील के अलावा अरुण सिंह, नीरज गोंड, सन्तोष चौहान, राजेश जायसवाल, मानस मिश्र, आकाश वर्मा, कुंदन सिंह, अंकित पटेल, विशाल गुप्ता, विशाल श्रीवास्तव, अभय तिवारी, आदर्श जायसवाल, पंकज सिंह, शुभम सिंह मंथन, नीरज मिश्र, भरत चौधरी, जयप्रकाश मद्धेशिया के अलावा नपा के अन्य कर्मचारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here