उल्रालास के साथ मनायी गयी राष्ट्र धरोहर गांधी और शास्त्री की जयंती - Yugandhar Times

Breaking

Tuesday, October 3, 2023

उल्रालास के साथ मनायी गयी राष्ट्र धरोहर गांधी और शास्त्री की जयंती

🔵गांधी व शास्त्री जी के विचार, आदर्श, संदेश व प्रेरणाओं को  सब आत्मसात  करने से होगा बेहतर राष्ट्र का निर्माण - जिलाधिकारी 

🔴 नपाध्यक्ष ने दोनो महापुरुषों के बताये गये मार्ग पर चलने का संकल्प दोहराते हुए स्वच्छता की दिलायी शपथ

🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कहा कि मै नमन और वंदन करता हूं उन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की जिन्होंने जन कल्याण की भावना से लोक कल्याणकारी कार्य का उद्देश्य अपने मन में स्थापित कर सर्वोदय समाज का निर्माण किया । उन्होंने कहा कि महात्मा गाँधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी का विचार आज भी प्रासंगिक है और उन सभी महान नायकों को प्रणाम करता हूं, जिन्होंने भारतीय संस्कृति, गौरव को स्थापित कर अभिनव भारत के नवनिर्माण व राष्ट्र निर्माण में योगदान दिया है। 

जिलाधिकारी सोमवार को कलेक्ट्रेट में गांधी व शास्त्री जयंती पर आयोजित गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। इसके पूर्व जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण किया। इसके बाद डीएम ने दोनों महान विभूतियों के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान सभी उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भी गांधी व शास्त्री के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी।  इसके बाद महात्मा गांधी के प्रसिद्ध भजन ‘‘रघुपति राघव राजा राम‘‘ गाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। डीएम ने कहा कि परिवर्तन संसार का नियम है, अगर हम नहीं बदलेंगे तो सहज ही विलुप्त हो जाएंगे। कलेक्ट्रेट परिसर के सभी अधिकारी कर्मचारी निरंतर जनकल्याण और सेवा की भावना रखे और फरियाद लेकर आने वाले पीड़ितों की समस्या का समाधान करें अथवा उचित मार्गदर्शन करें । उन्होंने कहा कि बेहतरीन का कोई अंत नहीं होता है, इस लिए बेहतर बने तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के विचार, आदर्श, संदेश व प्रेरणाओं को हम सब आत्मसात करें जिससे कि एक बेहतर राष्ट्र का निर्माण हो सके। उन्होंने महात्मा गांधी के स्वच्छता के विचारों को अपनाते हुए जीवन में निरंतर आगे बढने का आह्वान किया।

अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा जय जवान जय किसान के उद्घोषक पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के कथनों को अपने आचरण में उतरना ही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी । महात्मा गांधी के समानता, स्वतंत्रता, अस्पृश्यता का अंत तथा नारी सम्मान के विचारों को आत्मसात करें तथा सामंतवादी सोच को दूर रखते हुए अपने अधीनस्थ कर्मचारी के साथ कुशल व्यवहार करें। एडीएम ने अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभवों को भी साझा किया। एसडीएम न्यायिक पडरौना ने कहा जो परिवर्तन आप समाज में देखना चाहते है वह स्वयं में चरितार्थ करे और एसडीएम न्यायिक कसया ने कविता के माध्यम से अपने विचार रखा।कलेक्ट्रेट परिसर में खादी ग्रामोद्योग और रेशम विभाग द्वारा स्टाल व प्रदर्शनी भी लगाई गई।कार्यक्रम का संचालन बृजेश श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर कलेक्टर मजिस्ट्रेट एसडीएम न्यायिक पडरौना मोहम्मद जफर, एसडीएम न्यायिक कसया अनिल कुमार,  प्रशासनिक अधिकारी राजेश श्रीवास्तव, कलेक्ट्रेट नाजिर अतुल श्रीवास्तव आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

🔴नगरपालिका व जलकल भवन पर लहराया तिरंगा 

इसी कडी मे नगरपालिका परिषद पडरौना के चेयरमैन विनय जायसवाल ने नगर पालिका परिषद व जलकल कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न स्व लाल बहादुर शास्त्री के जन्मोत्सव पर झण्डारोहण किया। उन्होंने गांधी व शास्त्री सहित सभागार में आजादी के नायकों व महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके बताये गये मार्ग पर चलने का संकल्प दोहराते सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई।  नपाध्यक्ष ने  कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर ही 2 अक्टूबर के दिन स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत हुई थी जिसे राष्ट्रीय स्तर पर सफल बनाने के लिए गाव व नगर जैसी छोटी इकाइयों के सहयोग की आवश्यकता है। उन्होंने  कहा कि140 करोड़ जनसंख्या की संयुक्त ताकत से ही देश को स्वच्छ और स्वस्थ बनाया जा सकता है। चेयरमैन ने कहा कि देश की आजादी को अक्षुण्य बनाये रखने के लिए माँ भारती के सपूतों ने जातिवाद, क्षेत्रवाद से ऊपर उठकर राष्ट्रवाद की भावना को आजादी के रक्षक के रूप में परिभाषित किया। मौके पर नपा ईओ सन्तराम सरोज, कर निरीक्षक रवि प्रताप सिंह, सभासदगण श्याम साहा, छोटेलाल, विश्वनाथ प्रताप सिंह, अरुण कुशवाहा अमानतुल्लाह के अलावा अरुण प्रताप सिंह, विनय मद्धेशिया, विजय शर्मा, अमर श्रीवास्तव, विशाल श्रीवास्तव, अभय तिवारी, समीर चौधरी, रोहन विश्वकर्मा, आकाश वर्मा, नीरज मिश्र, भरत चौधरी, शुभम सिंह मंथन, आदर्श जायसवाल, मानस मिश्र के अलावा नपा के कर्मचारी और अन्य लोग शामिल रहे।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here