डीसीएम ने छात्र को रौंदा - Yugandhar Times

Breaking

Sunday, October 1, 2023

डीसीएम ने छात्र को रौंदा

🔴पडरौना नगर के सुभाष चौक स्थित पेट्रोल पंप के पास हुआ हादसा 

🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर। सदर कोतवाली पडरौना नगर के सुभाष चौक स्थित पेट्रोल पंप के पास शनिवार की रात तकरीबन पौने नौ बजे केला लदे डीसीएम की चपेट में आने से दसवी कक्षा के बाइक सवार एक छात्र की मौत हो गई जबकि बाइक पर सवार दुसरा युवक जख्मी बताया जाता है। मौके पर जुटी भीड़ ने दोनो युवको को जिला अस्पताल लेकर पहुंची जहा चिकित्सको प्रिंस को मृत घोषित कर दिया और जख्मी युवक का इलाज किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक व डीसीएम को कब्जे मे ले लिया है। बताया जाता है कि पुलिस ने डीसीएम चालक को भी हिरासत मे ले लिया है। 

जानकारी के मुताबिक पडरौना नगर के भूतनाथ काॅलोनी निवासी गुड्डू उर्फ अजय पांडेय का 16 वर्षीय पुत्र प्रिंस पांडेय अपने फुफेरे भाई 14 वर्षीय छोटू के साथ बाइक में पेट्रोल भरवाने सुभाष चौक आया था। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो पेट्रोल लेकर बाइक सवार प्रिंस जैसे ही मेन रोड की ओर बढ़ा था कि उसी समय कोतवाली रोड की तरफ से आ रहे केला लदे एक डीसीएम की चपेट में आ गया। बताया जा रहा है कि डीसीएम के पहिए के नीचे आ जाने के कारण प्रिंस की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि छोटू  घायल हो गया। यह देख घटनास्थल पर भीड़ जुट गई। मौके पर जुटे लोग दोनों को जिला अस्पताल भेजवाए, जहां डॉक्टर ने प्रिंस को मृत घोषित कर दिया, जबकि छोटू को इलाज के बाद घर भेज दिया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने डीसीएम और बाइक को कब्जे में ले लिया। शव को पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया। कोतवाल राजप्रकाश सिंह का कहना है कि डीसीएम और बाइक को कब्जे में ले लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बाइक पर सवार किशोर को हल्की चोटें आई हैं। उसे इलाज के बाद डॉक्टर ने घर भेज दिया। मृतक के परिजनों की तरफ से तहरीर अभी नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। डीसीएम चालक भी पकड़ लिया गया है।


🔴 इकलौता बेटा था प्रिंस

मृतक प्रिंस पडरौना के भूतनाथ कॉलोनी निवासी गुड्डू पांडेय का  इकलौता पुत्र था। उसकी मौत की जानकारी होते ही उनके परिवार में चीखपुकार मच गई। पिता के अलावा बाबा दरोगा पांडेय और बड़े पिता पप्पू  का रो-रोकर बुरा हाल है।  घर की महिलाओं की सिसकियाँ अभी कम नही हुई है। जिसे देख  हर किसी की आखे भर भर जा रही थीं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here