ऑनलाइन ठगी की जांच में सीबीआई पहुची कुशीनगर - Yugandhar Times

Breaking

Tuesday, October 17, 2023

ऑनलाइन ठगी की जांच में सीबीआई पहुची कुशीनगर

🔵 आठ घंटे तक लगातार चला पूछताछ व जांच पड़ताल

🔴जिले के पटहेरवा थाना क्षेत्र के अहलादपुर गांव के परवेज आलम के घर पहुंची सीबीआई टीम, मचा हडकंप 

🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर। जनपद में एक बार फिर सीबीआई टीम के पहुंचने से हड़कंप मच गया। सीबीआई टीम  आनलाइन ठगी के मामले में जांच - पड़ताल करने पहुंची थी। ठगी करने वालों से टीम करीब आठ घंटे पूछताछ की। इस दौरान स्थानीय पुलिस को इस मामले से दूर रखा। सीबीआई के शिकंजे में आए लोगों को सवाल का जवाब देने में पसीने छूट रहे थे। 


पटहेरवा थाना क्षेत्र के अहलादपुर गांव के निवासी परवेज आलम के खाते मे मोटी रकम आयी है आतंकी फंडिंग की निगरानी कर रही सीबीआई इस खाते का पता करते हुए मंगलवार को सुबह दिल्ली से कुशीनगर जिले में पहुंची। यहां सीबीआई पटहेरवा थाना क्षेत्र के अहलादपुर के परवेज आलम के घर पहुंचकर उसके पिता मुस्किल अंसारी, भाई फैसल अंसारी और पत्नी रुबीना खातून से रुपये के ऑनलाइन लेनदेन के बारे में पूछताछ की।इसके बाद युवक की पत्नी को लेकर पीएनबी बैंक पहुची और ट्रांजक्शन की पुरी पड़ताल की। इनके खिलाफ सीआरपीसी की धारा 93 के तहत सर्च वारंट जारी किया गया है। सीबीआई टीम ने सुबह सात बजे से दिन के तीन बजे तक तीनों से पूछताछ की। इसके अलावा बैंक पासबुक, पासपोर्ट, वेस्टर्न यूनियन की रसीद, पीएनबी और यूनियन बैंक के खातों से संबंधित जानकारी व आधारकार्ड आदि के बारे में जांच पड़ताल की। ग्रामीणो के मुताबिक सुबह तकरीबन छह बजे एक चार पहिया वाहन से सीबीआई टीम गांव में आयी और परवेज आलम का घर पता करते हुए सीधे उसके घर पहुची। परवेज की पत्नी से बातचीत करने के बाद घर की तलाशी ली। महिला ने बताया कि उसका पति विगत बारह साल से सउदी मे रहकर कमाता है। टीम ने अपनी पुरी कार्रवाई से स्थानीय पुलिस को दूर रखा और किसी को कोई भी जानकारी देने से परहेज करती रही।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here